होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


Chamba Hindi Newspangi news

टॉप स्टोरी

Chamba Hindi News : चंबा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ज़िला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह

Featured Image

चंबा: चंबा के ऐतिहासिक चौगान में 76 वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर आज ज़िला स्तरीय समारोह पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर समारोह का शुभारंभ किया और पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइडकी टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली।प्रो. चंद्र कुमार ने अपने संबोधन में ज़िलावासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए देश की आजादी एवं गणतंत्र की स्थापना में महान स्वतंत्रता सेनानियों के बहुमूल्य योगदान, निस्वार्थ त्याग और बलिदान को याद करते हुए उनके प्रति अपने श्रद्धा सुमन भी अर्पित किए । उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान सभी देशवासियों के लिए एकता और अखंडता का प्रतीक है। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि संविधान के मूल स्वरूप और गरिमा को बनाए रखने के लिए कांग्रेस सरकार का विशेष योगदान रहा है। उन्होंने आगे कहा कि आजादी के बाद देश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर हुआ है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम, राजीव गांधी विद्युतीकरण जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं के सफल कार्यान्वयन के सार्थक व सकारात्मक परिणाम निकले हैं। राज्य सरकार ने भोजन, शिक्षा, सूचना, स्वास्थ्य एवं रोजगार जैसे अधिकारों को सुनिश्चित बनाकर जनसाधारण को समाज की अंतिम पंक्ति से लाकर अग्रिम पंक्ति में खड़ा किया है । प्रो. चंद्र कुमार ने आकांक्षी ज़िला चंबा के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित बनाने के लिए राज्य सरकार की विशेष प्रतिबद्धता का जिक्र भी अपने संबोधन में किया। उन्होंने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के साथ-साथ ज़िले के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में सभी आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित बनाया जा रहा है । कृषि एवं पशुपालन मंत्री ने इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों -कर्मचारियों, गैर सरकारी संस्थाओं सहित मार्च पास्ट करने वाली टुकड़ियों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों- कलाकारों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों एवं सांस्कृतिक दल के कलाकारों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । स्थानीय विधायक नीरज नैय्यर, पूर्व मंत्री आशा कुमारी, अध्यक्ष ज़िला कांग्रेस कमेटी कमल ठाकुर, उपायुक्त मुकेश रेपसवाल, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव,पूर्व सैनिक विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं स्थानीय गण मान्य लोग इस अवसर पर उपस्थित रहे ।

बिजनेस

हिमाचल

व्यापर

Gold Price Today: सोना फिर ताबड़तोड़ चढ़ा, चांदी ₹93,100 के पार; ये है तेजी का ट्रिगर

Featured Image

Gold Price Today: अगर आप आज, यानि 16 जनवरी को सोना (Gold) और चांदी (Silver) खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपको पहले आज के ताज़ा रेट (Rate) जानना चाहिए। गुरुवार, 16 जनवरी को सोने और चांदी के रेट्स में बदलाव हुआ है। सोने की कीमत अब 80,770 रुपये (80,770 INR) के करीब पहुंच गई है, जबकि चांदी की कीमत 93,600 रुपये (93,600 INR) के करीब है। ये बदलाव सोने और चांदी के निवेशकों के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट है। आपको बता दें कि गुरुवार को सराफा बाजार (Jewelry Market) से जारी किए गए नए रेट्स के अनुसार, 16 जनवरी 2025 को 22 कैरेट सोने (22 Carat Gold) की कीमत 74,050 रुपये (74,050 INR) है, 24 कैरेट सोने (24 Carat Gold) का रेट 80,770 रुपये (80,770 INR) है, और 18 ग्राम सोने (18 Gram Gold) की कीमत 60,590 रुपये (60,590 INR) है। वहीं, 1 किलो चांदी (1 kg Silver) की कीमत 93,600 रुपये (93,600 INR) है। अब, यह जानना भी जरूरी है कि सोने और चांदी की कीमतें (Prices) अलग-अलग शहरों में बदल सकती हैं। इसीलिए, अगर आप सोना और चांदी खरीदने का सोच रहे हैं, तो शहर के हिसाब से सोने के रेट्स (Gold Rate) का सही अनुमान लगाना आवश्यक है। आज के सोने (Gold) और चांदी (Silver) के रेट्स से जुड़े महत्वपूर्ण जानकारी के लिए, यह सुनिश्चित करें कि आप बाजार में खरीदारी करने से पहले अपडेटेड रेट्स जरूर चेक करें। 18 कैरेट सोने का आज का भाव दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Rate Today) 60,590/- रुपये। कोलकाता और मुंबई सराफा बाजार में 60,470/- रुपये। इंदौर और भोपाल में सोने का भाव 60,510 चल रहा है। चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 60,900/- रुपये पर ट्रेड कर रही है। गोल्ड खरीदने से पहले ऐसे करें शुद्धता की जाँच ISO (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं। 24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्धता होती है। आमतौर पर सोना 20 और 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग गहनों के लिए 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है। 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किए जाते हैं। 24 कैरेट में कोई मिलावट नहीं होती, इसके सिक्के मिलते है, लेकिन 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते, इसलिए ज्यादातर दुकानदार 18, 20 और 22 कैरेट सोना बेचते हैं।

नौकरी

Gandhi Fellowship: गांधी फेलोशिप से युवाओं को मिलेगी हर महीने 24,500 रुपए की सहायता राशि, 31 मार्च है रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट

Featured Image

Gandhi Fellowship:  बिहार सरकार के द्वारा राज्य में गांधी फैलोशिप स्कीम की शुरुआत की गई हैं। इस योजना का प्रमुख मकसद ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप की राशि उपलब्ध करवाना है बिहार के ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे कई विद्यार्थी हैं जिनके घर के आर्थिक स्थिति खराब हैं। ऐसे में उनको आगे की शिक्षा ग्रहण करने में आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है योजना का लाभ ऐसे विद्यार्थियों को मिलेगा जिन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर ली हैं। आज के आर्टिकल में गांधी फेलोशिप योजना के बारे में पूरी जानकारी देंगे गांधी फेलोशिप योजना क्या है? गांधी फेलोशिप योजना बिहार सरकार के द्वारा शुरू की गई एक महत्वपूर्ण योजना है जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे विद्यार्थियों को जिन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर ली है परंतु घर की आर्थिक किसी भी खराब होने की वजह से वह अपने आगे की पढ़ाई करने में असमर्थ हैं उनको यहां पर स्कॉलरशिप की राशि दी जाएगी ताकि आगे की शिक्षा ग्रहण करने में उनका आर्थिक मदद मिल सके हर महीने मिलेंगे 24,500 की सहायता राशि  गांधी फ्लोशिप के दीपक मिश्रा ने बताया गांधी फेलोशिप करने वाले हर युवाओं को प्रत्येक महीने 24,500 रुपए सहायता भी 23 महीने तक मिलता रहेगा. आपको बता दें . इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट- gandhifellowship.org पर  जाना होगा तभी  स्कॉलरशिप का लाभ ले पाएंगे स्कॉलरशिप में आवेदन की प्रक्रिया स्कॉलरशिप में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिशल पोर्टल पर जाना होगा यहां पर जाकर आपको आवेदन करने के लिंक पर क्लिक करना होगा इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा जहां पर पूछी गई जानकारी का विवरण देना है सभी प्रकार के महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट अपलोड करने हैं उसके बाद आप अपना एप्लीकेशन यहां पर जमा कर देंगे उसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लेंगे इस तरीके से आप स्कॉलरशिप में आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लेंगे स्कॉलरशिप में आवेदन करने की आखिरी तारीख गांधी फेलोशिप योजना में आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2025 निर्धारित किया गया है इसलिए बिना देरी की आप अपने आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर ले

सरकारी योजना

Ration Card Latest Update : राशन कार्ड पर बड़ा अपडेट.. 31 जनवरी से पहले करवा लें ये काम, नहीं तो फिर नहीं मिलेगा योजना का लाभ

Featured Image

Ration Card Latest Update :  राशन कार्ड संबंधित बहुत बड़ी अपडेट सरकार के द्वारा जारी कर दिया गया जिसमें कहा गया है कि आपको 31 जनवरी से पहले राशन कार्ड में जो भी नया अपडेट सरकार ने जारी किया है उसे पूरा करना होगा नहीं तो आपका राशन कार्ड कर दिया जाएगा । अगर आप भी जाना चाहते हैं कि राशन कार्ड संबंधित लेटेस्ट अपडेट क्या है तो हमारे साथ आर्टिकल पर बने रहे। फिर नहीं मिलेगा योजना का लाभ सरकार ने कहा है कि यदि कोई भी व्यक्ति राशन कार्ड में अपडेट नहीं करवाता है तो उसे राशन कार्ड योजना के तहत मिलने वाली सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि कोई भी सरकारी स्कीम यदि आप आवेदन करेंगे तो वहां पर राशन कार्ड आवश्यक डॉक्यूमेंट के लिए रूप में मांगा जाता है।  इसलिए अगर आपको सरकारी योजना का लाभ लेना है तो राशन कार्ड में कोई भी गलती है उसे तुरंत अपडेट कर लीजिए। अगर आपने तय तारीख तक अपने राशन अपडेट नहीं किया तो क्या होगा सरकार के द्वारा राशन कार्ड अपडेट करने संबंधित जो आखिरी तारीख सरकार के द्वारा राशन कार्ड अपडेट करने संबंधित जो आखिरी तारीख निर्धारित की गई है इसके अंतर्गत यदि आप राशन कार्ड को अपडेट नहीं करते हैं तो आपको राशन योजना के तहत जो राशन का लाभ मिलता है वह मिलना बंद हो जाएगा। राशन कार्ड में अपडेट करने की आखिरी तारीख राशन कार्ड में अपडेट करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2025 निर्धारित किया गया है हालांकि राज्यों के अनुसार तारीख में कोई बदलाव नहीं है क्योंकि केंद्र सरकार के द्वारा सभी राज्यों को कहा गया है कि अपने राज्य में राशन कार्ड धारकों को विश्वास की सूचना दे की राशन कार्ड में यदि कोई भी गलती है तो उसे तुरंत अपडेट कर ले नहीं तो राशन योजना के तहत उनका राशन नहीं मिल पाएगा

क्राइम न्यूज

Himachal News: वर्षा शालिका में मिला बुजुर्ग का शव, ठंड के कारण हुई माैत

Featured Image

ऊना:  हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के पुलिस थाना मोईन के अंतर्गत स्थित बाबा श्री माई दास सदन के पास बनी वर्षा शालिका में एक बेसहारा व्यक्ति का शव पाया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार यह व्यक्ति कई दिनों से इस शेल्टर (shelter) में रह रहा था। पहली नजर में यह मामला ठंड (cold) से होने वाली मौत का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने शव (corpse) को पोस्टमार्टम के लिए देहरा (Dehra) भेज दिया है। बेसहारा बुजुर्ग की दुखद मौत स्थानीय निवासियों के मुताबिक, यह बुजुर्ग बाबा पिछले कुछ दिनों से चिंतपूर्णी (Chintpurni) में रह रहे थे। दिन के समय यह व्यक्ति सड़क पर पैसे (money) मांगता था, और रात को वह वर्षा शालिका में सोने के लिए चला जाता था। शनिवार की सुबह जब स्थानीय लोगों ने देखा, तो वह उसी शेल्टर में मृत (dead) पाए गए। यह खबर इलाके में शोक की लहर (shock) पैदा कर गई है, क्योंकि कोई नहीं जानता था कि एक ऐसा व्यक्ति जिसे समाज ने नकारा (neglected) कर दिया था, वह इस तरह से अकेले ठंड में अपनी जान गंवा देगा। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई मोईन थाने के एसएचओ राजेश कुमार द्विवेदी (SHO Rajesh Kumar Dwivedi) ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद पुलिस (police) ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और उचित कार्रवाई शुरू कर दी।

मेरी पांगी

पांगी में माघ पूर्णिमा की रात को वाद्य यंत्र बजाकर निभाई धार्मिक परंपरा, दो दिवसीय खाउल मेले का आगाज

Featured Image

khaual fair started in pangi: जिला चंबा के पांगी घाटी में आज कई कई मान्यताएं प्रचलित हैं। पांगी में मशाल जलाकर पूर्वजों को याद करने की भी मान्यता है। माघ पूर्णिमा की रात को वाद्य यंत्र बजाकर अपनी धार्मिक परंपरा का कायम रखा हुआ है। सोमवार को पांगी के कवास, कुफा, पुर्थी, शौर, रेई, सैचू, सुण पंचायतों और कुमार पंचायत के परमार गांव लोग अपनी कुलदेवी की पूजा-अर्चना के बाद मशाल जलाकर पूर्वजों को याद किया। वहीं अगले माह के पू​र्णिमा को  मिंधल, फिंडरू, साच, कुठल, कुलाल, फिंडपार, गुवाड़ी, किलाड़, करेल, कुमार, करयास, हुडान में खौउल (चजगी) त्यौहार बनाया जाएगा। पांगी घाटी में सबसे आखिरी गांव सुराल से यह त्योहार शुरू होता है। खाउल त्योहार से जुड़ी एक मान्यता यह भी है कि पांगी घाटी में सर्दियों के दिनों राक्षस राज होता है। इन्हें अपने क्षेत्र से भगाने के लिए लोग यह त्योहार मनाते हैं। इस दिन लोग विशेष पूजा-अर्चना के बाद घरों से मशाल लेकर निकलते हैं और राक्षसों को भागाते हैं। इस दौरान वाद्य यंत्रों व बांसुरी की धुन पर देवालु यानि चेले इस परंपरा को निभाते है। इस मेले के दिन घर का मुखिया पंगवाली वेशभूषा में अपने घर पर कुलदेवता की पूजा करता है। शाम ढलते ही ग्रामीण मशाल बनाने की तैयारी में जुटते हैं। चांद निकलते ही लोग मशाल जलाकर घर से निकलते हैं और कुलदेवी के मंदिर का रुख करते हैं। सभी लोग एक कतार में चलते हैं। इससे अगले दिन पूरा प्रजामंडल एकत्रित होकर खाउल उत्सव मनाता है। पांगी में माघ पूर्णिमा की रात को वाद्य यंत्र बजाकर निभाई धार्मिक परंपरा, दो दिवसीय खाउल मेले का आगाज pic.twitter.com/PjGX34aWJl — Patrika News Himachal (@HimacalNews) January 13, 2025

Advertisment

image
image
image

सुपर स्टोरी

राशिफल