skip to content

Himachal News: हिमाचल के इन पेंशनरों को मकर संक्रांति पर मिली बड़ी खुशखबरी, सुक्खू सरकार ने दिया 48 करोड का बड़ा तोहफा

Published On:
न्यूज हाइलाइट्स

Himachal News:  ​​शिमला:  हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के राज्य बिजली बोर्ड (State Electricity Board) में 75 वर्ष की आयु के करीब 3000 पेंशनरों (Pensioners) के लिए बड़ी खुशखबरी है प्रदेश बिजली बोर्ड (Electricity Board) की ओर से नए वेतनमान (Pay Scale) का बकाया एरियर (Arrears) जारी कर दिया हुआ है ।  जानकारी के लिए बता दें कि मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) बोर्ड प्रबंधन ने बकाया एरिया (Arrears) देने के लिए 44 करोड़ की धनराशि (Funds) जारी की हुई है ।

जिसमें 9 करोड़ की राशि (Amount) कुछ समय पहले ही आपको बता दें कि जारी कर दी गई थी हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मुख्यमंत्री (Chief Minister) सुखविंदर सिंह ने कुछ महीने पहले 75 वर्ष की अधिक आयु वाले पेंशनरों (Pensioners) को पूरा बकाया (Arrears) देने की घोषणा की हुई थी इसी कड़ी में बोर्ड ने 1 जनवरी 2016 से संशोधन वेतनमान (Revised Pay Scale) के के एरिया का बकाया 75 फ़ीसदी पैसा (Money) मंगलवार को पेंशनरों (Pensioners) के खाते (Account) में जमा करवा दिया गया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड (Himachal Pradesh Electricity Board) के अध्यक्ष (President) संजय गुप्ता ने बताया कि सरकार के निर्देशक (Directorate) अनुसार बकाया राशि (Amount) जारी कर दी गई है जिसमें 75 साल से अधिक आयु के रिटायर्ड कर्मियों (Retired Employees) को इसका लाभ (Benefit) दिया गया है पेंशनरों (Pensioners) को 1 जनवरी 2016 से संशोधित वेतनमान (Revised Pay Scale) के एरिया का 75.5 फ़ीसदी बकाया (Arrears) था इससे पहले सरकार के निर्देश (Instructions) पर 9 करोड़ रुपए (Rupees) जारी किया गया था।