Regional News Bulletin 13 January 2025 || PGDP डिजिटल डेस्क: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज कुल्लू जिले में बंजार घाटी के अग्निकांड प्रभावित तांदी गांव का दौरा किया और प्रभावित परिवारों से मिलकर राहत कार्य का जायजा लिया। उन्होंने अग्निकांड से बेघर होकर किराए के मकान में रहने वाले लोगों को मकान न बनने तक ₹5000 प्रति माह की दर से किराया देने और पशु शालाएं बनाने के लिए ₹50000 देने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों के घर पूरी तरह जल चुके हैं उन्हें मकान निर्माण के लिए 7 लख रुपए, मुफ्त बिजली व पानी के कनेक्शन, इमारती लकड़ी और बर्तन कपड़े सहित अन्य सामान देने का ऐलान भी किया। सुखविंदर सिंह ने कहा कि गांव में पक्की सड़क बनाने के लिए 75 लख रुपए और सड़क की मरम्मत के लिए एक करोड़ रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा बंजारा में अग्निशमन केंद्र खोला जाएगा और मुख्यमंत्री ने कम वोल्टेज की समस्या के समाधान के लिए सोलर पावर प्रोजेक्ट लगाने काफी आश्वासन दिया।
प्रयागराज में महाकुंभ 2025 आज से शुरू
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 आज से शुरू हो गया है लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा यमुना और सरस्वती के संगम त्रिवेणी के विभिन्न घाटों पर आस्था की ढूबकी लगाई। इस भव्य आयोजन का समापन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व के साथ होगा। 144 वर्षों में एक बार होने वाले इस महाकुंभ की विशेषता को और बढ़ा रहा है।
15 जनवरी को हिमाचल में खराब होगा मौसम
शिमला सहित प्रदेश के अधिकतर भागों में आज मौसम साफ बना रहा । मौसम विभाग ने अगले दो दिन प्रदेश में मौसम के साथ रहने की संभावना जताई है । शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक कुलदीप पर श्रीवास्तव ने बताया कि 15 जनवरी की शाम से राज्य में मौसम खराब होने की संभावना है।
राज्य सरकार ने प्रदेश की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए प्रभावी कदम उठा रही है
सीएम के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा है कि वर्तमान राज्य सरकार ने प्रदेश की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं और अर्थव्यवस्था में लगातार सुधार हो रहा है। शिमला में आज पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि भाजपा नेता इस संबंध में तथ्यहीन बहसबाजी कर रहे हैं। प्रदेश में अराजकता जैसी कोई बात नहीं है।
72 मैगावाट की सात सौर परियोजनाओं का शीघ्र आवंटन: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज यहां कहा कि राज्य सरकार बड़े स्तर पर हरित ऊर्जा के दोहन का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि 72 मैगावाट क्षमता की सात सौर ऊर्जा परियोजनाओं को स्थापित करने के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई हैं जिनका मूल्यांकन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इनका कार्य शीघ्र ही सम्बन्धित कम्पनियों को आवंटित कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त 325 मैगावाट की 8 परियोजनाओं का सर्वेक्षण एवं जांच का कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि पहली बार सरकार राज्य की 200 पंचायतों को ‘हरित पंचायत’ के रूप में विकसित करने की ओर अग्रसर है जिसमें 200 केवी के ग्रांऊड माउंटेड सोलर संयंत्र लगाए जाएंगे तथा इन संयंत्रों से प्राप्त आय को पंचायत के विकास कार्यों में खर्च किया जाएगा।
खनन माफिया को कौन दे रहा संरक्षण कि मंत्री भी आ रहे हैं बेबस नजर : जयराम ठाकुर
शिमला: शिमला से जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार में खनन माफिया इस कदर बेलगाम हो गए हैं कि उनके सामने प्रशासन और मंत्री भी बेबस नजर आ रहे हैं। सरकार की नाकामी के कारण ही अवैध खनन से पीड़ित लोगों ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। खनन माफियाओं के इस तांडव से यह स्पष्ट है कि सरकार का जोर खनन माफियाओं पर चल नहीं रहा है यासरकार को उन्हें खुला संरक्षण है। आखिर यह संरक्षण किसका है कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री को भी प्रशासन के सामने गुहार लगाते देखा जा रहा है। जो बातें सरकार में बैठे नेताओं को विभागीय मीटिंगों में कड़े शब्दों में कहनी चाहिए वह बातें आम जनसभा के मंचों से कहानी पड़ रही है। क्या तालमेल का अभाव इस कदर है कि जो बातें मंत्री के रूप में अधिकारियों को आदेशित करनी चाहिए वह बातें जनसभा के माध्यम से उन तक पहुंचानी पड़ रही है। या इस तरह से अपनी बात अधिकारियों से कहना उनसे खनन रोकने के लिए गुहार लगाना और खनन रोकने के लिए धमकाना मंत्रियों की अपनी बेबसी है कि उनकी भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है?
विधानसभा अध्यक्ष ने किया 8.68 करोड रुपए की लागत से बनने वाले भवन का किया शिलान्यास,
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज 8.68 करोड रुपए की लागत से बनने वाले राजकीय महाविद्यालय सिहुंता के भवन का शिलान्यास तथा 68.22 लाख रुपए की लागत से देहरा खड्ड से कल्याणा तक बनने वाली संपर्क सड़क का भूमि पूजन भी किया। इस अवसर पर आयोजित जनसभाओं में संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि समूचे प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों का सर्वांगीण एवं संतुलित विकास प्रदेश सरकार की उच्च प्राथमिकता है जिसके तहत भटियात विधानसभा क्षेत्र में भी गत दो वर्षों के दौरान शिक्षा, सड़क व स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि 8.68 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला सिहुंता कॉलेज का भवन सितंबर – 2026 तक बनकर तैयार होगा तथा इससे इस क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व सुधार होगा। इसके अलावा निकट भविष्य में सिहुंता कालेज में नए पीजी कोर्सेज भी शुरू किए जाएंगे। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क और भवन इत्यादि से संबंधित निर्माण कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें तथा लंबे समय तक आरंभ न होने वाले कार्यों के टेंडर्स को रद्द करें। । विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शीघ्र ही सिहुंता में 32 करोड़ रुपए से सीवरेज कार्य के अलावा मिनी सचिवालय भवन, विश्राम गृह तथा स्टेडियम का निर्माण कार्य आरंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सिंहुता से लाहड़ू तक डबल लेन सड़क पर 52.34 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इसके अलावा देहरा खड्ड – कल्याण तक बनने वाली संपर्क सड़क पर 68.22 लाए रुपए, समोट – दरम नाला सड़क पर समोट घार में भूस्खलन की रोकथाम के लिए 18.75 करोड रुपए, टुंडी – धरूं सड़क पर 6.17 करोड़ रुपए, बनेट – मोरठू सड़क पर 88 लाख रुपए, भराड़ी – कुर्ला सड़क पर 88 लाख रुपए, सेरला दा बासा वाया पटियां सड़क पर 87 लाख रुपए तथा गांव सामूं के संपर्क सड़क के लिए 89 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया कि भटियात विधानसभा क्षेत्र में हाल ही में 21 नई ग्रामीण सड़कों का निर्माण कार्य शुरू किया गया है तथा शीघ्र ही 150 नई सड़कें इस क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बनने जा रही हैं।