LIC Jeevan Anand Policy: खास है LIC की जीवन आनंद पॉलिसी, महज 45 रुपये के निवेश के द्वारा 25 Lakh रुपए का फंड पाएंगे

Published On:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

LIC Jeevan Anand Policy: भारतीय जीवन बीमा कंपनी के द्वारा जीवन आनंद पॉलिसी लॉन्च की गई है जिसके अंतर्गत आपको महीने में 1398 रुपए का प्रीमियम भुगतान करना होगा और 35 वर्ष के बाद आपको यहां पर 25 लख रुपए दिए जाएंगे यानी.........

LIC Jeevan Anand Policy: भारतीय जीवन बीमा कंपनी के द्वारा LIC जीवन आनंद पॉलिसी (Jeevan Anand Policy) लॉन्च की गई है । जिसमें यदि आप प्रत्येक दिन ₹45 का निवेश करते हैं तो 35 वर्ष के बाद आपको 25 लख रुपए का यहां पर रिटर्न मिलेगा जैसा कि आप लोग जानते हैं कि आज हर एक व्यक्ति अपने कमाई को ऐसी जगह पर निवेश करना चाहता है। जहां पर उसे अच्छा खासा रिटर्न मिले अगर आप भी अपने पैसे को सुरक्षित तरीके से निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो आप भारतीय जीवन बीमा के इस पॉलिसी में पैसे लगा सकते हैं।

LIC जीवन आनंद पॉलिसी क्या है?

भारतीय जीवन बीमा कंपनी के द्वारा जीवन आनंद पॉलिसी लॉन्च की गई है जिसके अंतर्गत आपको महीने में 1398 रुपए का प्रीमियम भुगतान करना होगा और 35 वर्ष के बाद आपको यहां पर 25 लख रुपए दिए जाएंगे यानी अगर हम प्रत्येक दिन की बात करें तो आपको केवल प्रत्येक दिन 45 रूपए  बचाकर आप इस पैसे को जीवन आनंद पॉलिसी में निवेश करेंगे तो आपको अच्छा खासा रिटर्न मिलेगा ।

LIC Jeevan Anand Policy: कम प्रीमियम में बड़ा फंड तैयार करने

यदि आप भी कम प्रीमियम में अधिक फंड प्राप्त करना चाहते हैं । तो आप जीवन आनंद पॉलिसी में पैसे लगा सकते हैं यहां का आपको 35 साल तक प्रत्येक महीने 1358 जमा करना होगा जैसे ही आपकी पॉलिसी की मैच्योरिटी (Maturity of the policy)  समय अवधि पूरी होगी आपको यहां पर 25 Lakh रुपए दिए जाएंगे ।

जमा राशि पर मिलते हैं दो बोनस

इस पॉलिसी के अंदर आप जो भी पैसा जमा करेंगे उसे पर आपको दो प्रकार के बोनस मिलेंगे 35 साल में आपके यहां पर ₹500000 का सम एश्योर्ड मिलता है. आपको जमा राशि पर 8.60 लाख रिविजनरी बोनस तो 11.50 लाख रुपये फाइनल बोनस के रूप में दिया जाता है।