skip to content

चंबा के लूणा-छतराड़ी मार्ग पर पिकअप सड़क हादसे की ​शिकार, पांच घायल, तीन टांडा रेफर

विज्ञापन

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

चंबा:  हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले (Chamba district) के लूणा-छतराड़ी मार्ग (Luna-Chhatrari road) पर एक दर्दनाक पिकअप दुर्घटना (pickup accident) हुई, जिसमें पांच लोग घायल (injured) हुए। यह घटना रविवार सुबह दस बजे के आसपास घटी, जब पिकअप छतराड़ी से लूणा लौट रही थी।

अचानक चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे पिकअप 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे के दौरान पांच घायल हो गए। जिसमें तीन को टांडा रेफर किया गया है। वहीं दो का उपचार चंबा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। 

विज्ञापन