Himachal News: कांगड़ा के नूरपुर में HRTC और निजी बस में जोरदार टक्कर, सभी यात्री सुरक्षित

Fierce collision between HRTC and private bus, heavy damage to both buses.

 Himachal News:  कांगड़ा: नूरपुर से बाय खैरियत पर जा रही एचआरटीसी बस एक सामने से आ रही निजी बस से टकरा गई है। बस की आमने-सामने से टक्कर होने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। हलांकि इस हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन दोनों बसों का काफी नुकसान हुआ है। वहीं हादसे में बाद मौके पर पहुंच नूरपुर पुलिस ने ट्रैफिक जाम को खुलवाया ।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा शनिवार दोपहर बाद पेश आया जब एक एचटीसी की बस खैरियत से होकर नूरपुर की ओर जा रही थी तो इस दौरान आगे से आ रही है एक निजी बस के साथ जोरदार से टकरा गई।  हादसे के बाद यात्रियों के बीच अफरा तफरी मच गई और काफी समय तक उक्त मार्ग पर जाम लग रहा । जैसे ही पुलिस प्रशासन को हादसे की सूचना मिली तो नूरपुर पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक जाम को खुलवाया हुआ है ।