बंदर के आतंक से परेशान होकर से परेशान एक शख्स ने मांगी सोन सूद से मदद, फिर एक्टर बोले-‘अब बस यही बाकी रह गया था’

पत्रिका डिजिटल डेस्क: एक्टर सोनू सूद को लोग यूं ही मसीहा नहीं कहते हैं। दरसल सोनू सूद ने कोरोना जैसी महामारी के बीच कई लोगों की मदद की है। ऐसा ही एक अनोखा नया मामला सामने आया है। घटना बंदर से जुड़ी हुई है। यहां पर एक शख्स ने अपने गांव से बंदरो को भगाने के लिए सोनू सूद की मदद मांगी है। जिसके जवाब में सोनू सूद ने कहा था कि, ‘बस अब बंदर पकड़ना हो बाकी रह गया था दोस्त।

पता भेज, यह भी करके देख लेते हैं’। अब खुद सोनू ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है कि वह बन्दर पकड़ा जा चुका है। सोनू सूद लिखते हैं, ‘लो बंदर को भी पकड़ लिया. अब बोलो’। आपको बता दें कि मदद करने के इसी अंदाज के करण लोग सोनू सूद को बहुत चाहते हैं, यहां तक कि एक्टर के फैन्स ने उनका एक मंदिर भी बनाया है जहां उनकी पूजा की जाती है।

Related Posts