Himachal Job || हिमाचल के युवाओं के लिए खुशखबरी, दुबई में नौकरी करने का सुनहेरा मौका, यहां करें आवेदन
Himachal Job || हिमाचल प्रदेश की नामी कंपनी इंटेलेक्ट ग्लोबल रिसर्च एंड सॉल्यूशन (Intellect Global Research and Solution) मोहाली पंजाब द्वारा पुरुषों व महिलाओं के लिए विदेश में नौकरी का सुनहरा मौका लेकर आई है जिसमें दुबई में Security Guard के 200 पद , सोलर पैनल इंस्टॉलेशन 100 पद, सऊदी अरब के लिए वेयरहाउस के 100 पद , तथा जापान के लिए होटल स्टाफ (शेफ ,कुक, बेटर,रूम सर्विस )100 पद, हेल्थ डिपार्टमेंट केयरटेकर (एएनएम ,जीएनएम, बीएससी नर्सिंग) के 100 पदों को भरने जा रही है यह सूचना बरियाम सिंह रिक्रूटमेंट ऑफिसर ने जारी करते हुए बताया l
साक्षात्कार दिनांक व स्थान
उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपनी सुविधा अनुसार कंपनी द्वारा करवाए जा रहे कैंपस में भाग ले सकते हैं
- 10 मई 2024 होटल हियान गांधी चौक घुमारवीं जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश
- 11 मई 2024 होटल तेजस लोअर करसोग बाजार जिला मंडी हिमाचल प्रदेश
- 11 मई 2024 होटल हेरिटेज संयम और रेस्टोरेंट एकांत पक्का कुआं नाहन जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश
- 12 मई 2024 डाकोलर रामपुर शहर नजदीक कमला मेमोरियल पब्लिक स्कूल डाकोलर जिला शिमला हिमाचल प्रदेश
- 13 मई 2024 होटल सुविधा पैलेस जिला ऊना हिमाचल प्रदेश
- 14 मई 2024 AISECT ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट सुलतानपुर जिला चंबा हिमाचल प्रदेश
- 15 में 2024 होटल ओरियन गागल जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश
- 17 मई 2024 इंटेलेक्ट ग्लोबल रिसर्च एंड सॉल्यूशन ऑफिस एससीओ नंबर 95 सेक्टर 119 मोहाली पंजाब
अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ सुबह 10 बजे साक्षात्कार के लिए आ सकते हैं। इसके लिए किसी भी प्रकार का भत्ता व अन्य देय नहीं दिया जाएगा। ऑफलाइन होगा आवेदन भर्ती अधिकारी ने बताया कि उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए अपने सभी दस्तावेज की छाया प्रितिया साथ में लेकर आना अनिवार्य है तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो उम्मीदवार को आवेदन पत्र मौके पर प्रदान किया जाएगा जिसकी फीस ₹590 रहेगी जो की उम्मीदवार को मौके पर अदा करनी पड़ेगी जिसे भरने के बाद उम्मीदवार अपने साथ ले गए दस्तावेजों की प्रितिया साथ में लगाने के उपरांत ही साक्षात्कार में भाग लिया जा सकता है।
यह रहेगी शारीरिक व शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों के लिए भर्ती अधिकारी ने बताया कि उक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता आठवीं, दसवीं, बारहवीं, स्नातक या उससे अधिक और आयु सीमा 21 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। Security Guard के लिए आवेदक की लंबाई 5 फुट 7 इंच और वजन 60 किलोग्राम से अधिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ होना अनिवार्य है।
साथ ही आवेदनकर्ता के शरीर पर किसी भी प्रकार का विजुअल टैटू नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को कंपनी द्वारा 50000 से 160000 रूपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। वहीं आवेदकों को प्रशिक्षण के दौरान लगने वाली फीस का विभिन्न श्रेणियां के अनुसार फीस का भुगतान कंपनी को करना होगा।
ऐसे करें आवेदन
यदि आप इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेना चहाते है कि निचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है। जहां पर कपंनी के अधिकारी आपको पूरा प्रोसेस बतायेगे। नंबर 7307258117, 7807334210, 8221862918 पर संपर्क कर सकते हैं।
close in 10 seconds