डॉ. रामलाल मारकंडा ने आजाद चुनाव लड़ने का किया ऐलान, 13 तारीख को दाखिल करेंगे नामांकन

 डॉ. रामलाल मारकंडा ने आजाद चुनाव लड़ने का किया ऐलान, 13 तारीख को दाखिल करेंगे नामांकन
Image credits ।। Cenva

केलांग: हिमाचल प्रदेश में पूर्व में मंत्री रहे डॉ रामलाल मार्कंडेय को आखिरकार दोनों पार्टियों द्वारा बाहर का रास्ता दिखाया हुआ है। अब लाहौल स्पीति से अपने समर्थकों के साथ डॉ, रामलाल मारकंडे ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की हुई है। 13 मई को डॉ रामलाल मारकंडे लाहौल स्पीति के उपमंडल के केलांग में नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं।

बुधवार को रामलाल मारकंडे ने लाहौल स्पीति में एक मीडिया बयान में कहा कि जहां हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा हर जनसभा में घोषणा की जा रही है कि लाहौल स्पीति की महिलाओं को हर महीने 15 सो रुपए दिए जा रहे हैं । लेकिन यह दवा बिल्कुल सरासर गलत है यहां केवल महिलाओं के साथ धोखा प्रदेश कांग्रेस सरकार की ओर से किया जा रहा है। उन्होंने बताया है वहीं भाजपा की ओर से एक कर्मठ कार्यकर्ता की तरह में पिछले कई सालों से काम करता आ रहा था लेकिन पार्टी द्वारा मेरे साथ किए गए इस अनादर का जवाब अब लाहौल स्पीति की जनता जरूर देगी। 

आपको बता दें कि यह मामला उसे समय ज्यादा हेडलाइट हुआ जब हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के विधायकों ने क्रॉस वोटिंग करके भाजपा के प्रत्याशी को विजय बनाया हुआ था । वहीं उसके बाद कांग्रेस पार्टी द्वारा बाकी विधायकों को सस्पेंड कर दिया गया था। वहीं वहीं मौजूदा समय में भाजपा प्रत्याशी लाहौल स्पीति के रवि ठाकुर ने प्रचार अभियान शुरू कर दिया हुआ है। निर्दलीय उम्मीदवार की घोषणा करने के बाद डॉक्टर रामलाल मारकंडे ने बताया कि भाजपा व कांग्रेस द्वारा किसी भी पार्टी ने मुझे टिकट नहीं दिया लेकिन उसके बावजूद भी उन्हें लाहौल स्पीति की जनता के ऊपर भरपूर विश्वास है।

कि जिस नेता ने लाहौल स्पीति के लिए इतने बेहतरीन कार्य किए हुए हैं उसे क्षेत्र की जनता कभी भूल नहीं पाएगी। इसीलिए अब 13 तारीख को नामांकन दाखिल करने के बाद लाहौल स्पीति में डॉक्टर रामलाल मारकंडे प्रचार अभियान शुरू करेंगे। वहीं भाजपा के कई कार्यकर्ता अब डॉक्टर रामलाल मारकंडे का समर्थन कर रहे हैं । लाहौल के अलावा स्पीति घाटी के विभिन्न ग्रामीण इलाकों का भी दौरा किया जाएगा. ताकि लाहौल स्पीति के विकास की गति जो कांग्रेस सरकार में रुकी हुई है, उसे फिर से पटरी पर लाया जा सके.

close in 10 seconds