Post Office Scheme for Women || Post Office की इस स्‍कीम में स्‍मृति ईरानी भी कर चुकी हैं निवेश, महिलाओं को मिलता तगड़ा फायदा

Post Office Scheme for Women ||  भारत सरकार की ओर से Post Office के माध्यम से महिलाओं के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई हुई है। और देश की महिलाएं उन योजनाओं के माध्यम से आत्मनिर्भर बन रही है।
Post Office Scheme for Women || Post Office की इस स्‍कीम में स्‍मृति ईरानी भी कर चुकी हैं निवेश, महिलाओं को मिलता तगड़ा फायदा
Post Office Scheme for Women || Image credits ।। Cenva

Post Office Scheme for Women ||  भारत सरकार की ओर से Post Office के माध्यम से महिलाओं के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई हुई है। और देश की महिलाएं उन योजनाओं के माध्यम से आत्मनिर्भर बन रही है। वहीं आज हम आपको एक ऐसी योजना के बारे में जानकारी देने  जा रहे है जो घर की महिलाओं को आसानी से लखपति बना सकती है। इस योजना का नाम है Mahila Samman Saving Certificate Scheme  है इस Scheme का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है और उन्हें निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करना है।

इस Scheme की शुरूवात पिछले वर्ष के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की थी, जो 1 अप्रैल 2023 से लागू हुई है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी महिलाओं के लिए शुरू की गई इस योजना में योगदान दिया है। योजना की शुरुआत के बाद स्मृति ईरानी ने दिल्ली के संसद मार्ग स्थित मुख्य डाकघर में अपना महिला सम्मान बचत खाता खोला हुआ है।   

Post Office Scheme for Women || Post Office की इस स्‍कीम में स्‍मृति ईरानी भी कर चुकी हैं निवेश, महिलाओं को मिलता तगड़ा फायदा
Post Office Scheme for Women || Image credits ।। Cenva
MSSC Scheme में कम से कम दो साल तक निवेश किया जा सकता है। महिलाएं 1,000 रुपये से 2,00,000 रुपये तक का निवेश कर सकती हैं। मौजूदा समय में इसमें 7.5% का ब्याज मिल रहा है। अगर आप भी इस Scheme का फायदा लेना चाहते हैं, तो 31 मार्च 2025 तक का समय है। अर्थात इस तिथि तक आप इसमें अकाउंट खुलवाकर निवेश कर सकते हैं और इस योजना का लाभ ले सकते हैं।  यदि आप भी Mahila Samman Saving Certificate Scheme में निवेश करना चाहते हैं, तो Post Office में आपका खाता होना जरूरी है। नाबालिग लड़की के नाम पर भी आप Mahila Samman Saving Certificate Scheme  नाम पर खाता खुलवा सकते है। खाता खुलवाने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड और रंगीन फोटो आदि की जरूरत पड़ेगी।

आपको Mahila Samman Saving Certificate Scheme  में एक वर्ष पूरा होने के बाद आंशिक निकासी की अनुमति मिलती है। जमा पैसे का चालिस प्रतिशत निकाल सकते हैं। यानी अगर आपने दो लाख रुपये जमा किए हैं, तो एक साल बाद आप 80 हजार रुपये निकाल सकते हैं।

कितने डिपॉजिट मिलेंगे?

Mahila Samman Saving Certificate Scheme  कैलकुलेटर के अनुसार, अगर कोई महिला 50,000 रुपये का निवेश करती है, तो उसे दो साल में 8011 रुपये की ब्याज मिलेगी, कुल 58,011 रुपये। यदि आप 1,00,000 रुपए का निवेश करेंगी, तो 7.5 प्रतिशत की ब्याज दर से आपको 1,16,022 रुपए मिलेंगे।  1,50,000 रुपए डिपॉजिट करने पर आपको दो साल बाद 1,74,033 रुपए मिलेंगे, यानी 24,033 रुपए सिर्फ ब्याज के रूप में मिलेंगे. अगर आप इस Scheme में 2,00,000 रुपए निवेश करते हैं तो आपको दो साल बाद 7,5% ब्याज के रूप में 32,044 रुपए मिलेंगे। मैच् योरिटी को इस प्रकार 2,32,044 रुपए मिलेंगे।

यह भी पढ़ें ||  Pm Surya Ghar Yojana ll गरीब लोगों के लिए जबरदस्त से मोदी सरकार की यह योजना, योगी सरकार से कैसे उठाएं लाभ,