नई दिल्ली: जिस दिन का पूरे देश को बेसबरी से इंतजार कर रहे थे आज व दिन आ गया है। कि जहां आ पूरा देश कोरोना का टीका लगवा रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि आज वो वैज्ञानिक, वैक्सीन रिसर्च से जुड़े अनेकों लोग विशेष प्रशंसा के हकदार हैं, जो बीते कई महीनों से कोरोना के खिलाफ वैक्सीन बनाने में जुटे थे। आमतौर पर एक वैक्सीन बनाने में बरसों लग जाते हैं, लेकिन इतने कम समय में एक नहीं, दो मेड इन इंडिया वैक्सीन तैयार हुई हैं।
Everyone was asking as to when the vaccine will be available. It is available now. I congratulate all the countrymen on this occasion: PM Narendra Modi pic.twitter.com/iqo0E2OWI6
— ANI (@ANI) January 16, 2021
Related Posts