Himachal News || हिमाचल में 82 बोरी सिक्के बरामद, चिल्लर इतने कि अ​धिकारियों के सिर चकरा गया

Himachal News || आदर्श आचार संहिता के दौरान गठित की गई उड़न दस्ते की टीम ने 82 बोरियों में भरकर ले जाए जा रहे सिक्के बरामद किए हैं।
Himachal News || हिमाचल में 82 बोरी सिक्के बरामद, चिल्लर इतने कि अ​धिकारियों के सिर चकरा गया
Himachal News | Image credits ।। Cenva

ऊना:  हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले की नगर परिषद संतोषगढ़ (Municipal Council Santoshgarh) में जिला प्रशासन की ओर से आदर्श आचार संहिता के दौरान गठित की गई उड़न दस्ते की टीम ने 82 बोरियों में भरकर ले जाए जा रहे सिक्के बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि उड़न दस्ता ने संतोषगढ़ में रविवार को नकाबंदी की गई थी उसी दौरान हिमाचल से पंजाब की ओर जा रही एक गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका तो उसमें 82 बोरियां सिक्के बरामद किये गए है।

इसके बाद, उड़न दस्ते की टीम ने तुरंत गाड़ी चालक को गिरफ्तार किया हुआ है। वहीं गाड़ी चालक से पुलिस पूछताछ कर रही है। आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) के कारण हिमाचल से पंजाब और पंजाब से हिमाचल आने वाले लोगों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, उप जिलाधिकारी (एसडीएम) विश्व मोहन देव चौहान ने बताया। उस समय पंजाब नंबर की एक गाड़ी को चेक करने पर उसमें लगभग 82 बोरियां लदी मिली। जिसमें चिल्लर की तरह पैसे बरामद किए गए। उनका कहना था कि इस पैसे को तुरंत जिला ट्रेजरी में डाल दिया गया था। उनका कहना था कि इस रकम का वास्तविक स्रोत बताने पर भी इसे जारी किया जा सकता है।