हिमाचलः एशिया के सबसे ऊंचे जटोली शिव मं‌दिर में गूंजे शिव के जयकारे, भक्तों की जुटी भीड़

सोलन। महाशिवरात्रि पर्व एशिया के सबसे ऊंचे शिव मंदिर हिमाचल के सोलन स्थित जटोली में भगवान‌ शिव के दर्शनों के लिए दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा। सुबह चार बजे से ही मंदिर में श्रद्घालूओं का आना शुरू हो गया था। जैसे जैसे दिन बढ़ता गया भक्तों की भीड़ बढ़ती रही। इस दौरान शिवभक्तों के द्वारा शिवलिंग पर दूध, मक्खन, दही, बेलपत्र, भांग आदि से स्नान करवाया गया।  इसके अलावा भोलेनाथ के भजनों से मंदिर का माहौल भक्तिमय बना रहा। वहीं, कई भक्तों के द्वारा भोलेनाथ के चरणों में बैठकर उनके भजन भी गाए गए। मंदिर का आंगन दिनभर श्रद्घालुओं से भरा रहा। भगवान की एक झलक पाने के लिए भक्तों को इस दौरान बहुत मशक्कत भी करनी पड़ी। लोगों को कई कई घंटों तक लाइनों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए देखा गया।

बता दें कि देश और दुनिया में भगवान शिव को समर्पित महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जा रहा है। ऐस में शिव भक्तों में भारी उत्साह देखा गया।