Himachal News || हिमाचल में पैसे डबल करवाने के चक्कर में कारोबारी ने लुटाए 32 लाख रूपये,
Himachal News || शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक कारोबारी से सदियों ने पैसे डबल करने की आड़ में तकरीबन 32 लख रुपए का धोखाधड़ी किया हुआ है। इस संबंध में पीड़ित कारोबारी ने पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया हुआ है वहीं पुलिस ने कारोबारी के मोबाइल नंबर पर आए कॉल को ट्रैक किया जा रहा है बताया जा रहा है कि शातिलों द्वारा क्रिप्टोकरंसी के आड़ में व्यापारी के पैसों को डबल करने का दावा किया गया था । लेकिन अब कारोबारी के 32 लख रुपए पूरी तरह से डूब चुके हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शिमला के लक्कड़ बाजार की दुकानदार बलविंदर कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि अनुज और उसकी पत्नी प्रिया ने उसको क्रिप्टोकरंसी के बारे में जानकारी दी थी दोनों ने समझाया कि क्रिप्टोकरंसी में निवेश करने से आपका पैसा आसानी से डबल होगा लेकिन उन्हें नहीं पता था कि क्रिप्टोकरंसी की आड़ में कारोबारी के साथ बड़ा धोखाधड़ी हो रही है शिकायत कर्ता के मुताबिक अनुज पुंडीर और उसकी पत्नी प्रिया पुंडीर ने उनसे वर्चुअल करेंसी कोरवियो कॉइन में 32 लाख रुपये इस विश्वास के साथ निवेश कराई थीकि निवेश की गई राशि दोगुनी हो जाएगी। कुछ समय बाद, न तो राशि दोगुनी हुई और न ही दोनों ने वास्तविक राशि वापस दी। साथ ही दोनों उनकी फोन कॉल्स को भी नजरअंदाज कर रहे थे। शिकायतकर्ता ने कहा कि आरोपित दम्पति ने उसके साथ धोखाखड़ी की है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मामले की शिकायत सदर थाने में हुई है। आरोपित दम्पति के विरुद्ध आईपीसी की धारा 420 व 34 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।