OMG || खूबसूरत बीवी की Reel पर आए ऐसे कमेंट्स, पढ़कर पति ने कर लिया सुसाइड

Rajasthan News || रील से जिंदगी खत्म रील को लेकर कोई इतना परेशान हो सकता है क्या कि अपनी जिंदगी ही खत्म कर ले। और वह भी सरकारी कर्मचारी।  अलवर राजस्थान का मामला ऐसा ही मामला राजस्थान के अलवर जिले से सामने आया है।
OMG || खूबसूरत बीवी की Reel पर आए ऐसे कमेंट्स, पढ़कर पति ने कर लिया सुसाइड
Image credits ।। social media

Rajasthan News || रील से जिंदगी खत्म रील को लेकर कोई इतना परेशान हो सकता है क्या कि अपनी जिंदगी ही खत्म कर ले। और वह भी सरकारी कर्मचारी।  अलवर राजस्थान का मामला ऐसा ही मामला राजस्थान के अलवर जिले से सामने आया है। जहां रेणी गांव के Siddharth मीणा ने सुसाइड कर लिया। Siddharth स्वास्थ्य विभाग में एलडीसी के पद पर नौकरी कर रहा था। जिसका लंबे समय से अपनी पत्नी से झगड़ा भी चल रहा था।

दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दी। दरअसल उसकी पत्नी माया Social Media इनफ्लुएंसर थी। जो Social Media के लिए रील बनाती थी। Siddharth शराब पीने का आदि था। जब वह अपनी पत्नी माया की पोस्ट पर आए कमेंट देखता था तो वह परेशान होने लगता था। Siddharth का एक वीडियो सामने आया है। उसने कहा कि वह पत्नी माया से कोई झगड़ा नहीं रखता। उसकी पत्नी उसके भाई को फंसाना चाह रही है।  लोग उसकी पत्नी की पोस्ट पर भद्दा कमेंट करते थे। इसलिए उसने कहा अच्छा आदमी होगा वह अच्छा कमेंट करेगा। लेकिन कुछ लोग गंदा कमेंट कर रहे हैं। जब तुम्हारे घर में ऐसा होगा तब समझ आएगा। 

सुसाइड का ये कारण?

OMG || खूबसूरत बीवी की Reel पर आए ऐसे कमेंट्स, पढ़कर पति ने कर लिया सुसाइड
Image credits ।। social media
Siddharth की पत्नी रील बनाकर Social Media पर पोस्ट करती थी तो लोग उस पर अश्लील कमेंट्स करते थे। उन कमेंट्स को पढ़कर पति डिप्रेशन में आ जाता था, उसे ये सब अच्छा नहीं लगता था। पुलिस के अनुसार नागल बास निवासी Siddharth चिकित्सा विभाग में एलडीसी के पद पर कार्यरत था, उसके भाई का पत्नी माया से झगड़ा होने पर घर में पारिवारिक कलह चल रहा था। Siddharth ने लाइव आकर Social Media पर बताया कि उसकी पत्नी रील बनाकर Social Media पर डालती है। वह गलत है। तू मुझे देख रही है तो सुन, मेरे लिए पहले मेरा परिवार है। तू मुझसे तलाक ले ले। मेरी मौत का जिम्मेदार मेरी पत्नी और रत्तीराम आमाला है।

मरने वाली पत्नी के 56K फॉलोअर्स थे। पति-पत्नी ने Social Media को लेकर हर दिन बहस की। घर में कुछ दिन पहले भी विवाद हुआ था, जिसके कारण पत्नी माया को पुलिस में पेश किया गया था। मृत Siddharth को अपनी पत्नी के Social Media अकाउंट पर आने वाले गलत कमेंट्स भी परेशान करते थे।

Focus keyword