8 बॉलीवुड कपल ने की गुपचुप शादी, 1की वेडिंग Photo अभी तक नहीं आई सामने
बॉलीवुड के 8 स्टार्स, गुपचुप रचाई शादी, खुलासे पर हैरान हो गए थे लोग,
पत्रिका डेस्क: फिल्मी कलाकारों की शादियों को लेकर उनके प्रशंसक अक्सर व्यस्त रहते हैं। हमारे और आपकी तरह, बॉलीवुड सेलेब्स भी अपनी शादी को लेकर पहले से ही काफी तैयारियां करते हैं। उनकी शादी के समारोह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत वायरल होती हैं। लेकिन कुछ सेलेब्स ने बहुत गुपचुप तरीके से शादी की है।इनकी तस्वीरें देखकर प्रशंसक हैरान हो गए।
रानी मुखर्जी-आदित्य चोपड़ा की शादी को 10 साल पूरे हो गए हैं। कपल ने चुपचाप इटली में 21 अप्रैल 2014 को शादी की थी। अभी तक दोनों की शादी की फोटोज सामने नहीं आई हैं। संजय दत्त ने मान्यता दत्त से तीसरी शादी 2008 में गुपचुप तरीके से की थी। शादी के बाद जब दोनों की फोटोज सामने आई तो सभी चौंक गए थे। जूही चावला-जय मेहता ने 1995 में शादी की थी।
जूही ने अपने फिल्मी करियर पर कोई असर न पड़े इसलिए शादी की बात सालों तक छुपाकर रखी थी। प्रिटी जिंटा-जीन गुडइनफ ने 2016 में गुपचुप शादी की थी। प्रिटी ने 6 महीने तक अपनी शादी छुपाकर रखा था, इसके बाद शादी की फोटोज रिवील की थी। 2018 में अंगद बेदी- नेहा धूपिया ने सीक्रेट मैरिज की थी। कपल की शादी की फोटोज जब सामने आई तो यह बात उड़ी थी कि नेहा शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गईं थीं।
अमृता राव-आरजे अनमोल
अमृता राव ने 2016 में आरजे अनमोल से सीक्रेट मैरिज की थी। काफी टाइम बाद दोनों की शादी की खबर वायरल हुई थी। हालांकि, वेडिंग फोटोज सालों बाद सामने आई थी। Image credits: instagram
जॉन अब्राहम- प्रिया रुंचाल
2014 में जॉन अब्राहम- प्रिया रुंचाल ने चुपचाप शादी की थी। जब कुछ महीनों बाद दोनों की शादी की बात सामने आई तो बी टाउन खलबली मच गई थी, क्योंकि जॉन का नाम बिपाशा बसु के साथ जुड़ा था। वत्सल सेठ-इशिता दत्ता ने 2017 में इसकॉन मंदिर में सीक्रेट शादी की थी। शादी करते वक्त ही अचानक उनकी वेडिंग डिटेल सामने आई थी।