Basant Panchami 2021: इस मुहूर्त में करें बसंत पंचमी की पूजा, मां सरस्वती बरसाएंगी कृपा

पत्रिका डेस्क: हिंदू धर्म में बसंत पंचमी का खास महत्व व त्यौहार है। इस दिन लोग विशेषकर अपने घरों में मां सरस्वती की पूजा व अरध्ना करते है। इस दिन अबूझ मुहूर्त होता है, जिसमें विवाह, सगाई और निर्मण कार्य बिना किसी मुहूर्त के लिए जा सकते हैं। बसंत पंचमी के दिन इस दो खास संयोग बन रहे हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस दिन रवि योग और अमृत सिद्धि योग का संयोग बन रहा है। बसंत पंचमी के पूरे दिन रवि योग रहेगा। इस दिन ये काम करना शुभ माना जाता है। Basant Panchami 2021

माघ मास में शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी पर्व मनाया जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार आज बसंत पंचमी मनाई जाएगी। इसी दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना भी की जाएगी। कहा जाता है कि मां सरस्वती की पूजा करने से ज्ञान का विस्तार होता है। मान्यता है कि माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मां सरस्वती ब्रह्माजी के मुख से प्रकट हुईं थी और इसीलिए इस तिथि को बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है। ज्ञान की देवी होने और इस तिथि को प्रकट होने की वजह से मां सरस्वती की पूजा की जाती है।

पूजन सामग्रियों की लिस्ट पर एक नजर

मां सरस्वती की पूजा के दौरान विशेष रूप से दूध, दही, मक्खन, धान का लावा, तिल के लड्डू, गन्ने का रस, पका हुआ गुड़, चंदन, शुद्ध घी, अदरक, सफेद धान के अक्षत, श्वेत चंदन, पीला वस्त्र, शर्करा, नारियल, श्रीफल, बदरीफल, गुलाल आदि का इस्तेमाल किया जाता है।

बसंत पंचमी का शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार वसंत पंचमी शुभ मुहूर्त निकाला जाता है। इस बार….

पंचमी तिथि आरंभ मुहूर्त: 16 फरवरी 2021 की सुबह 03 बजकर 36 मिनट से

पंचमी तिथि समाप्‍ति मुहूर्त: 17 फरवरी 2021 को दोपहर 05 बजकर 46 मिनट तक

सरस्वती पूजा का शुभ मुहुर्त: 16 फरवरी 2021 को सुबह 06:59 से दोपहर 12:35 मिनट तक