Modi Government Yojana || मोदी सरकार की यह योजना है जबरदस्त पॉपुलर, लोकसभा चुनाव के बाद भी मिलता रहेगा फायदा?

These Schemes Of Modi Government Are Popular Free Ration To Free Bijli

Modi Government Yojana ||  लोकसभा चुनावों की तिथि घोषित होने से ही सभी राजनीतिक दल लोगों से चुनावी वादा कर रहे हैं। भाजपा की मोदी सरकार अभी केंद्र में है। इस सरकारी योजनाअेां में जनता को राशन देने से लेकर इलाज और बिजली मुफ्त देने की कई सरकारी योजनाएं हैं। 
Modi Government Yojana || मोदी सरकार की यह योजना है जबरदस्त पॉपुलर, लोकसभा चुनाव के बाद भी मिलता रहेगा फायदा?
Modi Government || Image credits ।। Cenva

Modi Government Yojana ||   लोकसभा चुनावों की तिथि घोषित होने से ही सभी राजनीतिक दल (political party) लोगों से चुनावी वादा कर रहे हैं। भाजपा की मोदी सरकार अभी केंद्र में है। इस सरकारी योजनाअेां में जनता को राशन देने से लेकर इलाज और बिजली मुफ्त देने की कई सरकारी योजनाएं हैं।  मोदी सरकार ने पिछले कुछ समय में लोगों से चुनावी वादे किए हैं। जिनमें कई योजनाएं बताई गईं। साथ ही, अभी चल रहे कई फ्री स्कीमों को भी जारी रखने का घोषणा भी की।

ये योजनाएं मोदी सरकार (schemes modi government) आने पर भी जारी रहेंगी।

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना || PM Surya Ghar Free Electricity Scheme

मोदी सरकार ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की घोषणा की है, जो आम लोगों को मुफ्त बिजली देगी। इस योजना में जरूरतमंद लोगों को लगभग 300 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी। इस योजना के तहत लोग सोलर पैनल लगाकर भी पैसे कमाएंगे। इससे आप भी अच्छी कमाई कर सकते हैं।

फ्री राशन योजना || free Ration Scheme

Modi Government Yojana || मोदी सरकार की यह योजना है जबरदस्त पॉपुलर, लोकसभा चुनाव के बाद भी मिलता रहेगा फायदा?
Modi Government || Image credits ।। Cenva
कोरोना संकट से पहले से ही मोदी सरकार गरीबों को फ्री राशन दे रही है। सरकार ने 80 करोड़ से अधिक परिवारों को मुफ्त राशन योजना से लाभ दिया है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना || Prime Minister Kisan Samman Nidhi Yojana

वैसे भी मोदी सरकार ने किसानों को कई योजनाएं दी हैं। लेकिन प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सबसे लोकप्रिय है। जिसमें किसानों को हर साल छह हजार रुपये मिलते हैं। 2000 से 2000 रुपये की किस्तों में ये पैसे दिए जाते हैं।

आयुष्मान भारत योजना || Ayushman Bharat Scheme

मोदी सरकार भी आयुष्मान भारत योजना को लागू कर रही है। यह एक लोकप्रिय कार्यक्रम है। जिसमें आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को मुफ्त में पांच लाख रुपये का इलाज मिलता है। आने वाले समय में इसका विस्तार होगा। साथ ही, कार्डधारकों को जन औषधि केंद्र पर 80 प्रतिशत की छूट पर दवा मिल रही है।

यह भी पढ़ें ||  Pm Surya Ghar Yojana ll गरीब लोगों के लिए जबरदस्त से मोदी सरकार की यह योजना, योगी सरकार से कैसे उठाएं लाभ,