Dolly Chaiwala Real Name || बिल गेट्स समेत कई बड़े स्टार्स पी चुके हैं चाय, मगर क्या जानते हैं डॉली चायवाला का असली नाम

Dolly Chaiwala Real Name || बिल गेट्स समेत कई बड़े स्टार्स पी चुके हैं चाय, मगर क्या जानते हैं डॉली चायवाला का असली नाम
Dolly Chaiwala Real Name || Image credits ।। Cenva

Dolly Chaiwala Real Name ||    Dolly chaiwala इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जब से डॉली चायवाले ने माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स को चाय पिलाई है, तब से वह इंटरनेट पर सनसनी बने हुए हैं। हाल ही में डॉली चायवाले से हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी की मुलाकात हुई। इसका एक वीडियो ट्विटर पर सीएम ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर किया था।  यही नहीं उनकी टपरी पर और भी कई बड़े-बड़े लोग चाय पी चुके हैं। लेकिन क्या आप नागपुर में स्वैग के साथ चाय बेचने वाले डॉली चायवाले का असली नाम जानते हैं।  Dolly chaiwala पिछले कुछ सालों से चाय बनाने और उसे बेचने के लिए एक अनोखे तरीके का इस्तेमाल करते हैं। महाराष्ट्र के रहने वाले Dolly chaiwala एक साधारण घर से आते हैं। 1998 को जन्मे डॉली चायवाले का असली नाम Sunil Patil है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। उनके इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। 

डॉली हर रोज सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक चाय बेचते हैं। इसके साथ ही इंस्टाग्राम और दूसरे प्लेटफार्म पर अपनी रील्स और फोटोज अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं।  फैंस को उनके चाय बनाने का तरीका काफी पसंद आता है। दूर-दूर से फूड व्लॉगर्स उनके वीडियो बनाने आते हैं। इसके अलावा डॉली अपने हेयर स्टाइल और कपड़े पहनने के तरीकों के चलते भी काफी मशहूर हैं। 

यह भी पढ़ें ||  भारत में ऐसा भी अंधविश्वास, सांप के डसने से युवक की मौत के बाद शव को रस्सी से बांधकर गंगा में लटकाया,

Sunil Patil 1998 में हिंदू परिवार में जन्मे थे और सुनील ने अपनी शिक्षा लोकल सरकारी स्कूल से की। लेकिन उन्होंने दसवीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी और अपनी परिवार की आर्थिक सहायता के लिए चाय का ठेला लगाने लगे। Sunil Patil जिन्हे Dolly chaiwala के नाम से जाना जाता है वह रजनीकांत की बहुत बड़े फैन हैं और यह विद्यार्थियों के बीच ज्यादा लोकप्रिय है इन्हे Johnny Depp कहकर भी पुकारते हैं. Dolly chaiwala स्टाइल में रहते हैं और अपनी टपरी पर KTM bike से आते हैं वह हमेशा पीले रंग का चश्मा पहनते हैं और लाल रंग के लंबे बाल रखते हैं.

यह भी पढ़ें ||  Optical Illusion || दिमाग का दही बना देगी यह तस्वींर, खरगोश और लोमड़ी की इन दो तस्वीरों में हैं 3 अंतर, ढूंढ सकते हैं आप?

 Bill Gates meets Dolly chaiwala

 सातवें सबसे अमीर व्यक्ति जो माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर है जिन्हें दुनिया बिल गेट्स के नाम से जानती है. वह मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की Pre- wedding समझ में भारत आए हैं. इस दौरान वह Dolly chaiwala से मिले और उसके साथ कुछ टाइम भी बिताया और Dolly chaiwala की Dolly ki Tapri चाय  भी पी. Dolly chai वाला के चाय देने और बनाने के अंदाज से बिल गेट्स काफी प्रभावित हुए और उन्होंने काफी आनंद भी उठाया.इसकी एक छोटी सी वीडियो बनाकर उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर डाली।

यह भी पढ़ें ||  old Note Sale || लाखों का मालिक बना देगा 50 रूपये का यह पुराना नोट, बस पता होना इसे बेचने का सही तरीका

Dolly ki Tapri location, timing & experience 

  •  Location: Civil Line V.C.A Ground Nagpur
  •  Been there For : 18 years
  •  Timing: 6:30 a.m. to 8:30 p.m.
  •  Tea cup sold daily : 350 to 500