जम्मू पुलिस ने लश्कर-ए-मुस्तफा के स्वयंभू कमांडर को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद

जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग सेना के जवानों को एक बड़ी सफलता मिली हुई है। सेना के जवानों ने भारतीये सीमा पर लश्कर-ए-मुस्तफा आतंकी संगठन के प्रमुख हिदायतुल्ला मलिक को गिरफ्तार कर लिया है। न्यूज एजैंसी के मुताबिक सेना के जवानों के इस संगठन के फंड़ा फोड कर भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया है।

बताया जा रहा है कि जम्मू में आतंकी हमले की योजना बना रहा था। लश्कर-ए-मुस्तफा कश्मीर घाटी में जैश-ए-मोहम्मद का ही एक अंग है। पुलिस ने बताया कि हमने खुद को लश्कर-ए-मुस्तफा के चीफ बता रहे हिदायतुल्ला मलिक को गिरफ़्तार किया है, उसके पास से हथियार बरामद हुए हैं। जब हम उसे गिरफ़्तार करने गए थे तब उसने हमारी पुलिस पार्टी पर हमला करने की कोशिश की।

 

Jammu police arrested Lashkar-e-Mustafa’s self-styled commander, arms and ammunition recovered in large quantities

Related Posts