नूरपुर: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के नूरपुर वार्ड नंबर आठ की रहने वाली दृष्टि शर्मा ने एनईईटी की परीक्षा पास कर पूर जिले का नाम रोशन किया है। परीक्षा 13 सितंबर को हमीरपुर के बड़सर में हुई थी। उक्त परीक्षा में देशभर में कुल 1597000 बच्चों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा के परिणाम में दृष्टि ने देशभर में 21941 रैंक हासिल कर सफलता पाई है। 18 बर्षीय दृष्टि शर्मा पुत्री भूषण शर्मा नगर परिषद नूरपुर के वार्ड आठ की रहने वाली है। भूषण शर्मा की दो बेटियां हैं। दृष्टि की छोटी बहन सृष्टि सातवीं कक्षा में पढ़ रही है। दृष्टि शुरू से ही पढ़ने में अव्वल रही है। उसने बख्शी टेक चंद वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नूरपुर से 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में 93.2 फीसद अंक पाए थे।
नूरपुर की दृष्टि शर्मा ने एनईईटी की परीक्षा पास कर जिले का नाम किया रोशन, बनेगी डॉक्टर

19
Oct