गांधीनगर: गुजरात के सूरत जिला में एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जहां पर एक डंपर ट्रक ने फुटपाथ पर सोए 18 लोगों को कुचला हुआ है। इस हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो गई। बाकि, 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। न्यूज एजैंसी के मुताबिक घटना बिते दिन रात करीब 12 बजे की है।
Gujarat: 13 people died after they were run over by a truck in Kosamba, Surat.
Police says, "All the deceased are labourers and they hail from Rajasthan." pic.twitter.com/E9uwZnrgeO
— ANI (@ANI) January 19, 2021
जब गन्ने से भरा ट्रक बेहद तेज रफ्तार होने की वजह से बेकाबू हुआ और फिर सड़क किनारे सो रहे लोगों के लिए काल बन गया। पुलिस का कहना है कि मरने वाले सभी मजदूर हैं और राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ के रहने वाले है। फिलहाल पुलिस ने मामले में तफ्तीश शुरू कर दी है। हादसे में करीब छह महीने की एक बच्ची को चमत्कारिक ढंग से बचाया गया है। लेकिन बेहद ही दुख की बात है कि बच्ची के पास सो रहे उसके माता-पिता और भाई को नहीं बच पाए।