नई दिल्ली: देश में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता हुआ जा रहा है। वहीं अब बर्ड फ्लू ने भी भारत के विभिन्न राज्यों में दस्तक दे दी है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 18,222 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,04,31,639 हो गई है। 228 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,50,798 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 2,24,190 और कुल रिकवरी की संख्या 1,00,56,651 है।
India reports 18,222 new COVID-19 cases, 19,253 discharges, and 228 deaths in last 24 hours, as per Union Health Ministry
Total cases: 1,04,31,639
Active cases: 2,24,190
Total discharges: 1,00,56,651
Death toll: 1,50,798 pic.twitter.com/FjJ61Gw0Hb— ANI (@ANI) January 9, 2021
मीडिया रिपोर्ट में मुताबिक दिल्ली के मयूर विहार के एक पार्क में कौओं की मौत पर पार्क के केयर टेकर ने बताया, “पिछले 1 हफ्ते में 150-200 कोओं की मौत हो गई। हम पार्क में किसी को नहीं आने दे रहे हैं। आज भी 15-16 कौओं की मौत हुई है। जांच के लिए मृत कौओं के सैंपल्स भेज दिए गए हैं।
Nearly 200 crows have died here till now.Sanitastion drives are being carried out & we've shut it for visitors. Bodies of five crows were taken away by officials yesterday & they've been sent to Jalandhar for testing: Tinku Choudhury, caretaker,Central Park in Mayur Vihar. #Delhi pic.twitter.com/Sru7Nm2NIC
— ANI (@ANI) January 9, 2021