चंबा: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी (Tribal Area Pangi) में पिछले 15 सालों से किराये के कमरें में अपने परिवार के साथ रह रहे झारखंड के एक युवक की किस्मत रातोंरात ऐसी चमकी गई है। युवक ने मोबाइल पर ड्रीम 11 नाम के ऐप पर टीम बनाकर एक करोड़ रुपये जीते हैं। युवक का नाम सुशील कुमार है। सुशील पिछले काफी समय से dream 11 पर अपनी टीम बनाता था। लेकिन कभी भी उसे सफलता नहीं मिली हुई थी।
लेकिन आज एक दिन में ही सुशील करोड़पति बन गया। सुशीन ने बताया कि वह पिछले डेढ़ साल से ड्रीम इलेवन पर टीम बनाता था। इस बार किस्मत ने ऐसा साथ दिया कि गेम टैली बोर्ड पर नंबर-1 हासिल करते हुए उसने एक करोड़ रुपये जीत लिए हैं।झारखंड के रहने वाले सुशील के खाते में जीत की राशि ट्रांसफर हो गई है और इससे युवक के परिजनों में खुशी का ठिाकान नहीं है।
Related Posts
दरअसल, सुशील झारखंड का रहने वाला है। और पिछले 15 सालों से अपने भाई व माता पिता के साथ चंबा के पांगी में किराये के कमरे में रहता है। सुशील का भाई विद्युत विभाग में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी है। सुशील ने बताया कि पिछले डेढ़ साल में वह समय-समय पर मामूली राशि जीता जाता था, लेकिन इस बार तो कमाल ही हो गया है। एक करोड़ जीतने के बाद से परिवार में खुशी का माहौल है। सुशीन ने बताया कि वह अपने भाई व अपने माता पिता के साथ पांगी कि किलाड़ में रहता है।
जानें अब पैसों का क्या करेगा सुशील
सुशीन ने बताया कि जिस वक्त वह ड्रीम 11 गेम खेल रहा था, उस दौरान करीब 35 लाख लोग उस गेम को खेल रहे थे। उसने आरसीवी और मुबंई इंडियन के बीच लगे मैच पर टीम से प्लेयर्स को चुनकर टीम बनाकर एक करोड़ रुपये जीते हैं। जब सुशील से पूछा गया कि वह इन पैसों का क्या करेगा तो उसके कहा कि वह अपने माता-पिता के देगा। सुशील को टैक्स की राशि काटकर 70 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए गए हैं।