चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के पठानकोट-चंबा एनएच हाईवे पर आज एक बरातियों की स्कॉर्पियो गाड़ी डगोह के समीप सड़क हादसे की शिकार हो गई है। इस हादसे में एक व्यक्ति को घायल हुआ है। वहीं अन्य सभी लोगों सुरक्षित बातए जा रहे है। मिली जानकारी के मुताबिक पठानकोट से एक बारात चंबा के लिए आई हुई थी।
चंबा में बारातियों ने शादियों की रस्मों को पूरा कर वापिस पठानकोट जा रहे थे। जैसे ही उक्त स्थान पर पहुंचे तो गाड़ी हादसे की शिकार हो गई। गाड़ी सड़क के किनारे पैरापिट से जा टकराई। जिस कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बताया जा रहा है
Related Posts
कि गाड़ी में चालक समेत आठ लोग सवार थे। हादसे में चालक के साथ बैठे व्यक्ति को मामूली चोट आई है जबकि अन्य लोग पूरी तरह से सुरक्षित रहे, रात का समय होने के कारण गाड़ी में सवार लोगों को बारात ले जा रहे दूसरे वाहनों में बिठाकर गंतव्य की ओर रवाना किया गया।
-अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपने न्यूज चैनल पत्रिका न्यूज हिमाचल के साथ