हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी से गोल्ड मेडलिस्ट रहीं प्रियंका ठाकुर बनी इंग्लिश विषय की असिस्टेंट प्रोफेस्सर

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला (Shimla the capital of Himachal Pradesh) के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत चनोग  की रहने वाली  Priyanka Thakur बनी इंग्लिश विषय की असिस्टेंट प्रोफेस्सर। प्रियंका का जनम गांव बनंग में स्वर्गीय ओम प्रकाश ठाकुर के घर हुआ। प्रियंका की प्रारम्भिक शिक्षा राजकीय प्राथमिक विद्यालय (Elementary Education Government Primary School)  सेहल, गनेड़ी (शोघी) से हुई, प्रियंका के सर्वप्रथम अध्यापक गोपाल शर्मा रहे, उसके बाद बारवीं तक की शिक्षा राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल टूटू (Education Government Senior Secondary School Tutu) से हुई। प्रियंका ने अपनी ग्रेजुएशन राजकीय कन्या महाविधालय, शिमला (Graduation Government Girls College, Shimla) से पूरी की और अपनी मास्टर्स (इंग्लिश) में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी, शिमला से उत्तीर्ण की। (Graduated from Himachal Pradesh University, Shimla) 

प्रियंका ने “वीमेन डेवलपमेंट स्टडीज” में पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी से किया जिसमें वो गोल्ड मेडलिस्ट रहीं। उन्होंने अपनी बेचलर ऑफ़ एजुकेशन LR इंस्टिट्यूट, सोलन से पूरी की। प्रियंका दो बार NET भी उत्तीर्ण कर चुकी हैं। प्रियंका अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने स्वर्गीय पिता ओम प्रकाश और पुरे परिवार को समर्पित करती हैं।

इस उपलब्धि के अवसर पर पुरे गांव में हर्षोउल्लास है और ग्राम पंचायत चनोग के लिए बहुत गौरव का विषय भी है। इसी मौके पर ग्राम पंचायत चनोग के उप प्रधान अनिल ठाकुर ने विशेष मुबारक भी दी और कहा की ये पुरे ग्राम पंचायत के लोगों के लिए गौरव का विषय है। परिवार जन इस उपलब्धि पर बहुत खुश हैं और प्रियंका की माता मीना ठाकुर आज अपने पति की कमी को महसूस करते हुए भावुक हो गई की अगर वो होते तो ख़ुशी से फूले न समाते।