मनाली-केलांग राष्ट्रीय राजमार्ग पर चट्टानें गिरने से मार्ग चार घंटो तक बाधित

लाहुल: हिमाचल प्रदेश में बिते दिन बिगड़े मौसम के मिजाज के कारण प्रदेश में जनजातीय जिला लाहुल में पहाडियां दरकनी शुरू हो गई है। वहीं इस कड़ी में कुल्लू- लाहुल (Kullu – Lahul) मार्ग मूलिंग में मनाली-केलांग राष्ट्रीय राजमार्ग (Manali-Keylong National Highway) चट्टानें गिरने से मार्ग बाधित हो गया है।


हलांकि मार्ग को चार घंटे बाद यातायात के लिए बाहल कर दिया गया था। बीआरओ की टीम को जैसे मार्ग बंद होने की सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर मशीनरी तैनात कर दी। हालांकि वाहनों की संख्या अधिक नहीं थी। लेकिन सड़क अवरूद्ध होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। सड़क को चार घंटे बाद वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल किया गया। अटल टनल रोहतांग को फिलहाल पर्यटकों के लिए बंद रखा गया है।