Kullu corona update: कुल्लू में 250 सैंपलों की जांच, 21 नए कोरोना पॉजिटिव मामले

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में लगातार कोरोना का कहर जारी है। जिला कुल्लू में वीरवार को कोरोना संक्रमण के 21 नए मामले आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर 250 सैंपल लिए गए थे। जिनमें 21 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं।

 

वहीं कोरोना के बढ़ रहे मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग की भी सजग हो गया है। सीएमओ कुल्लू डॉक्टर सुशील चंद्र शर्मा ने बताया कि जिला कुल्लू में अब साठ एक्टिव मामले हो गए हैं। वहीं अब तक कोरोना संक्रमण के चलते 88 लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अब सैंपल की जांच में भी वृद्धि कर दी गई है ताकि कोरोना के बढ़ रहे मामलों को रोका जा सके।