कांगड़ा: पुलिस थाना नगरोटा की पुलिस टीम द्वारा नशे के खिलाफ चलाए अभियान में एक और सफलता हांसिल की है। पुलिस ने बड़ाई हार में एक युवक से 540 ग्राम चरस बरामद की है। मिली जानकारी के अनुसार नगरोटा पुलिस की टीम ने बड़ाई हार में नाके के दौरान आल्टो कार एचपी 66 ए 1429 की तलाशी ली तो कार सवार जिला कुल्लू के केहर सिंह से 540 ग्राम चरस बरामद हुई। थाना प्रभारी श्याम लाल ने बताया पुलिस ने आरोपित केहर सिंह को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है।
नगरोटा में चरस की खेप समेत दबोचा आरोपी
21
Oct