सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के जिला सिमौर के दायरे में आने वाले ट्रांसगिरि क्षेत्र में एक एक दर्दनाक सड़क हादसे में 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। इस हादसे में बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। बताया जा रहा है कि युवक की एक साल पहले शादी हुई थी। वहीं हादसा उस समय पेश आया जब युवक अपनी पत्नी से मिलने के लिए अस्पताल जा रहा था। युवक की पत्नी गर्वभती है और उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था। जैसे परिजनों ने इसके बारे में युवक को जानकारी दी तो युवक अपनी पत्नी से मिलने के लिए अस्पताल की ओर आ गया।
लेकिन नहीं जानता था कि अपने बच्चे को देखने से पहले ही उसकी जान चली जाएगी। हादसा उत्तराखंड के कुल्हाल व विकास नगर के बीच हुआ है। सतौन क्षेत्र के चौकी मृगवाल के रहने वाले दिवंगत रमन की पत्नी को प्रसूति के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में दाखिल किया था, जहां से नाहन के लिए रैफर किया गया। रमन पुत्र कर्म सिंह निवासी चौकी मृगवाल जोकि काफी समय से उत्तराखंड में पोकलेन मशीन में आॅपरेटर का काम करता था।
रमन की पत्नी को प्रसव पीड़ा हुई, तो महिला को पांवटा साहिब लाया गया। तबियत बिगड़ते देख परिजनों ने रमन को सूचना दी। वीरवार को पेशे से जेसीबी चालक रमन मोटरसाइकिल पर सवार होकर पत्नी को मिलने के सिलसिले में ही पांवटा आ रहा था। उसी दौरान बीच में दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया हुआ है। वहीं फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हुआ है।