Himachal News: पैदल जा रहे निहंग को लिफ्ट न देने पर कृपाण से दो युवकों पर हमला, एक युवक की अंगुलियां कटी

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में दायरे में आने वाले उपमंडल स्वारघाट के मंडयाली गांव के समीप आज सुबह करबी 11 बजे एक निहंगे में दो स्थानीये लोगों पर हमला कर दिया है। इस दौरन निहंग द्वारा एक युवक की अंगुलियां कटी गई है। पुलिस को जब इस घटना की सूचना मिली तो उन्होंने आरोपी की तलाश शुरू कर दी और आरोपी को जंगल में पकड लिया है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कर्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि श्री नयना देवी जी के मंडयाली के पास निहंग ने दो युवकों पर कृपाण से हमला किया। एक युवक की अंगुलियां कट गई और दूसरे युवक की बाजू पर वार किया गया। बताया जा रहा है कि मंडयाली गांव के पास निहंग पैदल जा रहा था।


Related Posts

उसी दौरान स्कूटी पर सवार होकर युवकों से लिफ्ट मांगने लगा लेकिन उन्होंने उसे लिफ्ट नहीं दी। उसके बाद निहंग द्वारा उन पर हमला कर दिया। घायलों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर ग्रामीणों की मदद से आरोपी को जंगल में दबोच लिया।


Related Posts