दिल्ली से हिमाचल ट्रैकिंग करने आए तीन युवक त्रियूंड की पहाड़ियों में लापता, रवाना हुई रेस्क्यू टीम

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा (District Kangra of Himachal Pradesh) के दायरे में आने वाले प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय ट्रैकिंग स्थल त्रियूंड (International Trekking Site Triund) में घूमने निकले दिल्ली के तीन युवक लापता होने की खबर सामने आई हुई है। वहीं युवकों के लापता होने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने रेस्क्यू टीम (rescue team) मौके के लिए रवाना हो गई है। युवकों की तलाश में पुलिस थाना मैक्लोडगंज की टीम व एसडीआरएफ की टीम Triund Tanking स्थल की ओर रवाना हो गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लापता हुए दिल्ली के युवकों (youth of delhi) के एक दोस्त ने पुलिस को फोन करके सूचना दी हुई है। कि वह सभी दिल्ली से हिमाचल में ट्रैकिंग (Trekking from Delhi to Himachal) करने के लिए आए हुए थे। जिनमें अब तीन युवक लापता (three youth missing) हो गए है। जिस युवक ने पुलिस को जानकारी दी हुई है। कर ट्रैकिंग के निकल तीन दोस्त अभी तक वापिस नहीं आए है।

Related Posts

वहीं शनिवार को तेज बारिश और बर्फबारी (rain and snow) के बीच वे कहीं फंस गए हैं। लापता युवकों को ढूंढने के लिए पुलिस थाना मैक्लोडगंज और एसडीआरएफ की टीम (Police Station Mcleodganj and SDRF team) रवाना हो गई है।

Related Posts