ऊना: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के दायरे में आने वाले उपमंडल गगरेट में बड़ोह गांव में एक 73 वर्षीय बुजुर्ग ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग बिते दिन देररात से अपने घर से लापता था। जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश की तो सोमवार सुबह घर से पिछे लोह के सीढ़ी के साथ फंदे पर लटका पाया गया। परिजनों ने इस घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को आपने कब्जे में ले लिया।
मृतक की पहचान 73 वर्षीय प्रेम सागर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग अपनी पत्नी के साथ घर पर रहता था। बुजुर्ग पिछले काफी समय से मानसिक तौर पर परेशान था। रविवार सायं वह अचानक घर से गायब हो गया। उसकी पत्नी से इस बावत अपने पड़ोसियों को बताया और उसकी गांव में तलाश शुरू हुई।
Related Posts
हालांकि उसकी पत्नी देर रात तक उसकी राह ताकती रही और उसे देखने के लिए कई बार छत पर भी गई, लेकिन भाग्य की विडंबना देखिए कि उसकी नजर घर के पीछे लोहे की सीढ़ी से झूलती प्रेम सागर की लाश पर नहीं पड़ी। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।