चंबा: जिला चंबा के उपमंडल डालहौजी के साथ लगते आर्मी कॉलोनी (विजय विहार) के समीप दो भेडपालकों पर भालूओं ने हमला कर दिया है। इस घटना में दोनों भेड़पालक बूरी तरह से जख्मी हुई है। भालूओं के हमले से दोनों भेड़पालक बुरी तरह से लहुलुहान हो गए है।
वहीं घटना के बाद दोनों को उपचार के लिए 108 एंबुलैंस के माध्यम से उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनीखेत पहुंचाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को मैडीकल कालेज अस्पताल चम्बा रैफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि भेड़पालकों ने अपनी टोली के साथ उक्त स्थान पर डेरा डाला हुआ था उसी दौरान दो भालूओं ने उन पर हमला बोल दिया। जब एक भेड़पालक दूसरे को बचाने गया तो उसे भी जख्मी कर दिया। फिलहाल उन्हें चंबा मेडिकल कॉलेज उपचार दिया जा रहा है।
-अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपने न्यूज चैनल पत्रिका न्यूज हिमाचल के साथ