रैली ऑफ चंबा को लेकर एसड़ीएम ने पुलिस मैदान को लिया जायजा, बाबा हंसराज रघुवंशी का प्रोग्राम हो सकता स्थगित

Rally of Chamba

चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में नौ से 11 अप्रैल के बीच चलो चंबा अभियान के तहत रैली आॅफ चंबा का आगाज होने जा रहा है। इसको लेकर आज एसड़ीएम चंबा शिवम प्रताप ने पुलिस मैदान का जायजा लिया। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान एसड़ीएम ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। रैली के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से एहतियात के लिए सरकार की ओर से निर्धारित किए गए सभी दिशा-निदेर्शों का पालन सुनिश्चित बनाया जाएगा।

एसडीएम चंबा शिवम प्रतात ने बताया कि इस रैली का शुभारंभ पर 9 अप्रैल को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के हाथों से किया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी विभागों के अधिकारियों का सहायोग पूरी तरह से है। रैली आॅफ चंबा का शुभारंभ नौ अप्रैल को पुलिस मैदान बारगाह में होगा। जबकि, प्रतिस्पर्धा 10 और 11 अप्रैल को दो चरणों में होगी। साथ ही उन्होंने इस दौरान बताया कि रैली का आयोजन किया जा रहा है।

Related Posts

लेकिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों को कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते स्थगित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान लोगों की काफी भीड़ जुट सकती है। ऐसे में महामारी के दौरान इसका आयोजन संभव नहीं हो सकता है। उन्होंने बताया कि इस बात पर विचार करके निणर्य लिया जाएगा।

Related Posts