पांगी किलाड़ में बनी आधुनिक वर्षा शालिका, मिलेगी काफी सहूलियत

पांगी: जिला चंबा के पांगी के मुख्यालय किलाड़ में जिला परिषद द्वारा बनाई गई आधुनिक वर्षाशालियका से घाटी के सभी लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। पांगी के मुख्य माल रोड में एसबीआई शाखा के बाहर इस वर्षशालिक से लोगों को विश्राम करने की भी सुविधा मिलेगी। जानकारी के मुताबित जिला परिषद द्वारा लाखों रूपयों की लागत से पिछले दो सालों से उक्त वर्षशालिका का कार्या शुरू किया गया था और बिते दिन विधायक जिला लाल कपूर व जिला परिषद सुनिता शार्म की हाथों इसका उद्धघाटन किया गया। इस वर्षशालिका में बाहर से कंच लगाया गया है। सर्दियों के समय लोगों के विश्राम के लिए पुख्ता इंतजाम किया गया है। जिला परिषद सुनीता शार्म ने बताया कि इस वर्षाशालिका से घाटी के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता भानी चंद ठाकुर ने बताया कि उन्होंने आधुनिक वर्षाशालिका बनाने का पूरा प्रयास किया है। साथ ही उन्होंने बताया कि इस वर्षशालिक के बनने के बाद प्रयर्टकों का आर्कषित केंद्र भी बना रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *