चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के दयारे में आने वाले उपमंडल सलूणी सालवां क्षेत्र से 3 दिन पहले बीच रास्ते में कार समेत लापता हुए बाप बेटे के शव शनिवार को कोटी पुल के समीप गहरी खाई से बरामद किया गया है। पुलिस ने मृतकों के शवों को लोगों के सहयोग से शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा भिजवा दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक सलवां गांव का राकेश कुमार अपने 10 वर्ष के बेटे सहित 17 मार्च को कार के माध्यम से घर से चंबा की ओर आ रहा था। लेकिन कोटी पुल के समीप सड़क हादसे का शिकार हो गया।
शयद हादसे की सूचना उसी दिन मिलती तो बाप बेटे का बचा लिया जा सकता था। राकेश के पिता ने अपने बेटे को पोते के लापता होने की रिपोर्ट पुलिस चौकी तेलका में दर्ज करवाई थी। उसके बाद से पुलिस परिजनों व ग्रामीणों के सहयोग से राकेश व उसके बेटे की तलाश कर रही थी इसी बीच शनिवार सवेरे कोटी पुल के पास घाट में कार गिरी पाई गई पुलिस ने मौके से बाप बेटे के शव बरामद किए हैं।
Related Posts
पुलिस ने इस घटना को लेकर नियम अनुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई है। उधर एसपी चंबा ने बताया कि पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।