Corona Update Chamba: जिले में आज 13 साल के बच्चे समेत 9 नए मामले, 46 एक्टिव मामले

चंबा: हिमाचल प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा नई गाइडलाइंस जारी की गई है। लेकिन उसके बावजूद भी प्रदेश में कोरोना का संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं जिला चंबा में आज एक साथ 9 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए है।

 

इन मामलों के साथ जिला चंबा में कोरोना से संक्रमित होगा कुल आंकड़ा 3045 हो गया है। जिनमें मौजूदा समय में 46 मामले एक्टिव चले हुए हैं। हालांकि इसमें राहत की बात यह है कि जिले में अभी तक 2942 मामले ठीक हो गए हैं। वहीं जिले भर में अभी तक 52 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है।

Related Posts

Today Positives – 9
1) A 68 M, VPO Simmni, block Samote.
2) A 43 F, Govt Middle school , Bhariyan, Block Choori.
3) A 57 M, Palei, Chakloo.
4-9) A 18 F, 13 F, 13 F, 12 F, 13 F and 11 F, DPS Dalhousie, – History of contact with positive case.

Patients recovered today = 3

Related Posts