चंबा में 24 वर्षीय युवक चरस के साथ गिरफ्तार

चंबा: जिला चंबा में पुलिस ने नशे के चंबा खिलाफ चलाये गए अभियान के तहत बीते दिन करीब 06:20 बजे विशेष अन्वेषण इकाई, नाकाबंदी व यातायात चेकिंग के लिए नकरोड हिमगीरी सड़क पर बैरा डेम के पास मौजूद थे व नियमित वाहनों की चैकिंग कर रहे थे । इसी दौरान एक व्यक्ति बैरा डेम की तरफ से पैदल चलकर आ रहा था जिसके हाथ में एक बैग था क पूछताछ के दौरान उसका नाम व पता लेख राज पुत्र सोहन लाल गांव सगवाडी डा0 अली तहसील चुराह जिला चम्बा उम्र 24 साल मालूम हुआ ।

पुलिस दल ने शक के आधार पर उक्त व्यक्ति के बैग की तलाशी ली तो उसमे से कुल 506 ग्राम चरस/ भांग बरामद की गई । जिस पर उपरोक्त लेख राज के खिलाफ पुलिस थाना तीसा मे मादक द्रव्य अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है । मुकदमे मे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है व आगामी अन्वेषण जारी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *