पांगी: आजादी के 75 साल बाद भी घिसल गांव के ग्रामीणों की नहीं बनी भाग्य की रेखाएं,

पांगी: पांगी उपमण्डल के ग्राम पंचायत घिसल को जोड़ने वाली सड़कों का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग जल्द शुरू करेगा। ताके समय पर सड़कों के निर्माण कार्य पूरा किया जा सके। ग्राम पंचायत साच का घिसल गांव के लिए सरकार द्वारा साच हेलीपैड से वाया कुठल और किलाड़ सैचु बेली सड़क जीरो पूवयंट से वाया थमद्दु सड़क का कार्य करीब 10 -15 पहले से किया जा रहा है। सड़क निर्माण कार्य में गति प्रदान न होने के कारण आजादी के 75 -76 सालों के बाद भी 85 परिवारों के पीठका बोझा नहीं उतरा है। ग्रामीणों की माने तो इसके लिए दोषी कोई विभागीय अधिकारी नहीं राजनीतिक ब्यबस्था हैं।
सड़कों का निर्माण कार्य भाजपा और कांग्रेस के चेहतों के पास होने के कारण जब भी प्रशासन और लोक निर्माण विभाग शिकंजा कसने का कोशिश करते हैं तो उनको राजनीतिक शेल्टर मिलती। गतबर्ष स्थानीय विधायक ने अपने पांगी दौरे के दौरान ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि घिसल को सड़क सुबिधा से जोड़ दिया जाएगा। लेकिन वही ढाक के तीन पात। अजदेव, कपिल देव, मेघनाथ, प्रेम सिंह, जीवन सिंह, मोती राम, हीरा लाल, नैनसिंह, एनराम अमर सिंह, अनेक ग्रामीणों का कहना दोनों ही पार्टियों के नेता मात्र बोटो के लिए ग्रामीणों का इस्तेमाल करते हैं।
आजादी के 75 सालों बाद भी उन्हें सड़क सुबिधा नहीं मिल पाई है। हालांकि इसमें विभाग का कोई दोष नहीं है पांगी के दोनों पार्टी के दिग्गजों के पास सड़कों का निर्माण कार्य हैं उनको फायदा पहुचाने के लिए गांव को जोड़ने के लिए दो मोटर योग्य सड़को का निर्माण कार्य कछुआ चाल से करवाया जा रहा है। जब नेताओं विधायकों से बात से बात की जाती है तो एक ही आश्वासन मिलता जल्द सड़क सुबिधा से जोड़ दिया जाएगा। मौसम खुलते ही घिसल गांव को जोड़ने वाली सड़कों का निरिक्षण किया जाएगा ठेकेदारों के साथ को कार्य युद्ध स्तर पर करवाने के निर्देश दिये जाएगें मैने हाल ही में पांगी मण्डल का कार्य भार सम्भाल है। विकास कार्यो को प्राथमिकता से करवाना और लोगों को सुबिधा देना सरकार और विभाग की प्राथमिकता है। इन सड़कों का कार्य क्यों समय पर पूरा नहीं हुआ है इसकी छानबीन के बाद ही पता चलेगा
विशाल चोपड़ा अधिषासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग पांगी।
|