हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर (Hamirpur) के Government college में एक छात्रा की अचानक तबीयत खबरा होने से पूरे कॉलेज में माहौल तनावपूर्ण हो गया। छात्रा को तड़पता देख सभी छात्र एकत्रित हो गए। एंबुलेंस (Ambulances) के पहुंचने में समय लगता देख छात्रों स्वयं ही बीमार छात्रा को एक निजी गाड़ी के माध्यम से हमीरपुर अस्पताल पहुंचा गया। जहां पर छात्रा को उपचार दिया जा रहा है।
Related Posts
इसके बाद कालेज परिसर में छात्रों द्वारा प्रबंधक के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। छात्रों का कहना था कि प्रबंधन वर्ग अपनी निजी गाड़ी में भी छात्रा को अस्पताल पहुंचा सकता था, लेकिन (Ambulances) एंबुलेंस का बुलाया गया।(Ambulances) एंबुलेंस के इंतजार में यदि छात्रा को कुछ हो जाता, तो इसका जिम्मेदार कौन होता। फिलहाल कालेज प्रबंधन इस पर तर्क दे रहा है कि एंबुलेंस में कई तरह की सुविधाएं होती हैं। इसलिए एंबुलेंस को बुलाया गया था।