विधानसभा परिसर में धरने पर बैठे वीरभद्र सिंह, कांग्रेसी विधायक के निलंबन पर जताई नाराजगी

शिमला: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में पक्ष और विपक्ष के बीच गतिरोध जारी है। दरअसल कांग्रेस (Congress) के पांच विधायक तब विवादों में आ गए जब राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Governor Bandaru Dattatreya) के साथ कथित हाथापाई करते हुए उनका रास्ता रोका।


जिसके बाद राज्य की सियासत में भूचाल आ गया। जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष (speaker of the Assembly) ने कांग्रेस के पांचों विधायकों को निलंबित कर दिया। जिसको लेकर विरोध जताते हुए आज राज्य के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह धरना पर बैठे। कांग्रेस के कद्दावर नेता वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) ने कांग्रेस के विधायकों (Congress MLA) के निलंबन को गलत बताया। इस दौरान कांग्रेस के सभी निलंबित विधायक (Suspended legislator) भी वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) के साथ बैठे नजर आए।

Related Posts


वे सभी काले मास्क पहने हुए थे। कांग्रेस के सभी विधायक वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) के नेतृत्व में विधानसभा परिसर (Assembly Complex) में धरना पर बैठे रहे। इस दौरान कांग्रेस विधायकों (Congress MLA) ने मौन विरोध दिखाया। जिससे वे इशारों में ही अपनी बात रखें। मालूम हो कि वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) ने इस बात से इनकार किया कि वे निलंबन की समाप्ति कराने खुद सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) से मिलेंगे। ताकि गतिरोध को दूर किया जा सकें। जिन कांग्रेस के विधायकों को निलंबन का सामना करना पड़ा है उनका नाम – विपक्ष के (Leader Mukesh Agnihotri) नेता मुकेश अग्निहोत्री, कांग्रेस विधायक हर्षवर्धन चौहान, (Congress MLA Harshvardhan Chauhan) सुंदर सिंह ठाकुर, (Sundar Singh Thakur) सत्यपाल रायजादा और विनय कुमार हैं।

Related Posts