देवभूमि हिमाचल में कोरोना ने विकराल रूप किया धारण, सोमवार को तीन की मौत 204 नए मामले

पत्रिका न्यूज डेस्क: हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना अपना रूद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। आज यानि सोमवार को प्रदेश में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। मृतकों में कांगड़ा जिले का 49 वर्षीय व्यक्ति, ऊना का 52 वर्षीय व्यक्ति और मंडी जिले की 45 वर्षीय महिला शामिल है। वहीं प्रदेश में आज 204 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।


जिनमें ऊना में 96, कांगड़ा 41, सोलन में 26, सिरमौर 17, बिलासपुर सात, शिमला 11, मंडी दो और कुल्लू तीन और हमीरपुर में एक नया मामला आया है। कांगड़ा जिले में चार विद्यार्थियों और एक स्वास्थ्य कर्मी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।  हिमाचल में कोरोना के मामले बढ़ने सरकार ने अलर्ट कर दिया है।

Related Posts

Related Posts