चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के दायरे में आने वाले पलुर्इं क्षेत्र के बरोड़ी में एक व्यक्ति की ढांग से गिरकर मौत हो गई है। घटना बिते दिन की बताई जा रही है। जब व्यक्ति अपने घर पर था तो जरूरी काम को लेकर घर के समीप खेतों में गया हुआ था। उसी दौरान खेतों के साथ लगते ढांक में उसका पैर फिसलने से वह गहरी खाई में जा गिरा जिसस उसकी मौत हो गई।
मृतक व्यक्ति की पहचान मेहरबान सिंह (58) पुत्र लच्छो राम निवासी गांव बरोड़ी जिला चंबा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति जल शक्ति विभाग में बतौर बेलदार कार्यरत था। हलांकि परिजनों ने समय रहते ही
व्यक्ति को उपचार के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया लेकिन वहां पर उसे मृतक घोषित कर दिया। पुलिस ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर मृतक व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एस.पी. अरूल कुमार ने मामले की पुष्टि की है।
Related Posts
-अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपने न्यूज चैनल पत्रिका न्यूज हिमाचल के साथ