Himachal News:हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने UG के प्रथम और द्वितीय वर्ष के 90 हजार विद्यायर्थी को किया प्रमोट, वेबसाईट पर जाकर देखे अपना परिणाम

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों के कारण यूजी के प्रथम व दूसरे वर्ष 90 हजार छात्र और छात्राओं प्रमोट करने का फैसला लिया है। इसकों लेकर परिणाम को वेबसाइट और विश्वविद्यालय के पोर्टल पर डाल दिया गया है। विद्यायर्थी वेबसाईट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते है। जिन विद्यार्थियों को कोरोना काल में यूजी प्रथम और द्वितीय वर्ष में इंटरनल असेसमेंट नहीं मिला होगा या कम होगा। उनको प्रमोट नहीं किया गया है।

 

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचलज प्रदेश के विश्वविद्यालय के प्रथम और द्वितीय वर्ष के करीब 90 हजार छात्र और छात्राओं को प्रमोट कर दिया गया है। जिनका रिजल्ट घोषित कर वेबसाईट पर अपलोड कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कॉलेजों से इंटरनल असेसमेंट और पिछली परीक्षा के आधार पर ही प्रमोशन दिया गया है।

Related Posts


Related Posts