Causes of tingling in Feet || किडनी डैमेज ही नहीं इन 5 बीमारियों का संकेत, लक्षण दिखने पर तुरंत कराएं टेस्ट
पैरों और हाथों में झुनझुनी के पीछे कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। आइए जानते हैं इन परेशानियों के बारे में-
Causes of tingling in Feet || पैरों में झुनझुनी की समस्या के पीछे मधुमेह की समस्या भी हो सकती है। बढ़ी हुई रक्त शर्करा तंत्रिका तंत्र को नुकसान पहुंचा सकती है, जिससे झुनझुनी हो सकती है। हाथ-पैरों में झनझनाहट की समस्या के पीछे ऑटोइम्यून बीमारियों का खतरा हो सकता है, जिससे रूमेटाइड अर्थराइटिस, कमजोर इम्यूनिटी, ल्यूपस आदि हो सकता है। अगर आपको ऐसे लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।
Causes of tingling in Feet || पैरों में झनझनाहट (tingling ) के ये हैं कारण: हाथ-पैरों में झनझनाहट (tingling ) की समस्या को हम काफी सामान्य मानते हैं।हालाँकि, कुछ मामलों में ये लक्षण गंभीर (serious) हो सकते हैं। ऐसे में अगर आपको हाथ-पैरों में झनझनाहट की समस्या हो रही है तो इसे नजरअंदाज करने से बचें।दरअसल, पैरों में झनझनाहट के पीछे कई गंभीर बीमारियां (serious disease) हो सकती हैं, जिनमें डायबिटीज से लेकर किडनी की बीमारी तक शामिल हैं। दरअसल, किडनी में किसी तरह की समस्या होने पर ब्लड को डिटॉक्सिफाई करने में दिक्कत हो सकती है, जो आपके नर्वस सिस्टम (nurvous system) को नुकसान पहुंचा सकता है।
पैरों में झुनझुनी की समस्या के पीछे मधुमेह (diabitise) की समस्या भी हो सकती है। बढ़ी हुई रक्त शर्करा तंत्रिका तंत्र को नुकसान पहुंचा सकती है, जिससे झुनझुनी हो सकती है। हाथ-पैरों में झनझनाहट की समस्या के पीछे ऑटोइम्यून बीमारियों (autoimmune disease) का खतरा हो सकता है, जिससे रूमेटाइड अर्थराइटिस, कमजोर इम्यूनिटी ( weak immunity) , ल्यूपस आदि हो सकता है। अगर आपको ऐसे लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।
आइए जानते हैं कि हाथ-पैरों में झनझनाहट के पीछे क्या कारण है?
पैरों में झनझनाहट होने का कारण किडनी फेलियर (kidney failure) भी हो सकता है।इससे पैरों में सूजन हो सकती है। इसके अलावा डायबिटीज के मरीजों को प्यास भी बहुत लगती है! संक्रमण (infection) के कारण हाथ में सूजन हो सकती है। पैरों में झनझनाहट के पीछे इंफेक्शन की समस्या भी हो सकती है। मुख्य रूप से वायरल और बैक्टीरियल संक्रमण (bacterial infection) के कारण नसें क्षतिग्रस्त होने लगती हैं, जिसके कारण हाथ-पैरों में चुभन और दर्द होने लगता है। अगर आपको ऐसे लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर (bdoctor) से सलाह लें।
नसों में कोई समस्या होने पर हाथ-पैरों में झनझनाहट (tingling) की समस्या हो सकती है।दरअसल, जब नसों पर दबाव ( pressure)nपड़ता है तो इससे हाथ-पैरों में झनझनाहट होने लगती है।इस स्थिति को कार्पल टनल सिंड्रोम कहा जाता है।अगर आप इनमें से किसी भी लक्षण का अनुभव कर रहे हैं तो इन्हें नजरअंदाज (ignore) करने से बचें।