Traffic Challan Rules: ट्रैफिक के इन नियमों से किया खिलवाड़, घर पहुंचने से पहलें आ जाएगा हजारों का चालान

Traffic Challan Rules: नियम बहुत बदल गए हैं जैसे-जैसे लोग डिजिटल होते जा रहे हैं। ट्रैफिक निगरानी प्रणाली भी बदल गई है। अब ट्रैफिक पुलिस हर जगह नहीं देखेगी, बल्कि ट्रैफिक कैमरा लोगों को देखेगा। वहाँ दो प्रकार के कैमरा हैं।

Traffic Challan Rules: ट्रैफिक के इन नियमों से किया खिलवाड़, घर पहुंचने से पहलें आ जाएगा हजारों का चालान
Traffic Challan Rules || Traffic Challan Rules

Traffic Challan Rules:  भारत के हर राज्य ने सड़कों पर वाहन (vehicles on the roads) चलाने के लिए कठोर नियम (strict rules) बनाए हैं। ट्रैफिक नियमों (traffic rules) को तोड़ने पर चालान काट (cut challan) दिया जाता है।इसके लिए विभिन्न स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी (traffic police officer) कार्यरत हैं।  जो लोगों को ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर जुर्माना लगाते हैं। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है लोग ट्रैफिक नियमों (traffic rules) को तोड़कर भाग जाते है। ट्रैफिक पुलिस (traffic police officer) न होने से लोग सोचते है वो चालान से बच गए है। लेकिन ऐसे लोगो पर नजर रखने के लिए ट्रैफिक कैमरा इनस्टॉल (traffic camera installed) किए गए है। आइए जानते है ट्रैफिक (traffic) के कोनसे नियम तोड़ने का कटता है चालान .....

इस तरह के ट्रैफिक कैमरा (Traffic Challan Rules) 

नियम बहुत बदल गए हैं जैसे-जैसे लोग डिजिटल (digital) होते जा रहे हैं। ट्रैफिक निगरानी प्रणाली (traffic monitoring system) भी बदल गई है। अब ट्रैफिक पुलिस (traffic police officer) हर जगह नहीं देखेगी, बल्कि ट्रैफिक कैमरा (traffic camera) लोगों को देखेगा। वहाँ दो प्रकार के कैमरा हैं।ओवर स्पीडिंग डिडक्शन कैमरा (over speeding deduction camera) है।  ये कैमरा गाड़ी की स्पीड दिखाएगा।यदि गाड़ी की स्पीड निर्धारित से अधिक होती है तो ये कैमरा तुरंत डिडेक्ट (Didact) करता है।  तो वहीं दूसरा रेड लाइट वायलेशन डिडक्शन कैमरा (Light Violation Deduction Camera) है।इसमें नियमों को तोड़ने वालों को कैप्चर्ड किया जाएगा और उनके विरुद्ध चालान काटा जाएगा।

ओवर स्पीडींग (Traffic Challan Rules) 

वहीं आपको बता दें कि ट्रैफिक कैमरा (traffic camera)चार विभिन्न प्रकार (Traffic cameras four different types) के चालान काट सकता है। ओवर स्पीडिंग (over speeding) सबसे अधिक चालान देता है। वहीं, बहुत से लोगों को लगता है कि क्योंकि ट्रैफिक पुलिस (traffic police officer) नहीं है, वे चालान नहीं करेंगे।  इसलिए वे लिमिट से अधिक गाड़ी भगाने लगते हैं। लेकिन ओवर स्पीडिंग (over speeding) करते हुए सड़क पर ट्रैफिक कैमरा (traffic camera)में कैद हो जाते हैं।  और उनका चालान (chalan) होता है 

रेड लाईट जंप करना (Traffic Challan Rules) 

लोग मनमानी करते हैं जब ट्रैफिक पुलिस (traffic police officer) नहीं है। ऐसे में लोग रेड लाइट (red light) को तोड़ते हुए गाड़ी को पूरी गति से पार करते हैं।  जब उनकी हरकतें कैमरा (camera) में कैद हो जाती हैं, तो उनको बदला लेना पड़ता है।  स्टॉप लाइट (stop light) का उल्लंघन: जब भी आप सिग्नल पर खड़े हो, यह सुनिश्चित करें कि आपकी गाड़ी सफ़ेद पट्टी (white stripe) से दूरी पर खड़ी है या नहीं। यानी कहते हैं कि जेब्रा क्रासिंग (zebra crossing) पर खड़े रहना चाहिए। वहाँ बहुत से लोग उस पर खड़े हैं।  यहाँ तक कि घर पर इस कानून के उल्लंघन (violation of law) का चालना आता है, उनकी ये हरकत भी कैमरा में कैद हो जाती है। 

स्टॉप लाइट का उल्लंघन (Traffic Challan Rules) 

शॉर्टकट (shortcut) लेने के चक्कर में लोग अक्सर रॉंग साइड (wrong side) कार चलाना शुरू कर देते हैं। लेकिन ऐसा करना आपके लिए भी बहुत खतरनाक साबित हो सकता है।  इसके बावजूद, ट्रैफिक नियम (traffic rules) कठोर हो गए हैं; इस नियम का उल्लंघन (violation of rules) करने पर आपका चालान आपके घर पहुंचने से पहले ही आ जाएगा। 

सुपर स्टोरी

Holiday List : अक्तूबर में छुट्टियों की भरमार, इतने दिन नहीं होगा कामकाज, देखें छुट्टियों की लिस्ट Holiday List : अक्तूबर में छुट्टियों की भरमार, इतने दिन नहीं होगा कामकाज, देखें छुट्टियों की लिस्ट
Bank Holiday List :  सितंबर लगभग आने वाला है, इसलिए अक्तूबर (october) में होने वाली बैंक छुट्टियों को जानना महत्वपूर्ण...
New Rules : 1st October से बदलेंगे ये जरूरी नियम, आम आदमी की जेब पर होगा सीधा असर, जानें क्या-क्या बदलेगा
GNSS System : टोल टैक्स देने वालों के लिए खु्शखबरी, अब हर गाड़ी में लगेगा GNSS सिस्टम, फाइल हुई तैयार!
UPSC Success Story: बैंक की नौकरी छोड़े बिना सिर्फ 5 घंटे पढ़ाई कर बनी आईएएस अधिकारी
Good News : मोदी सरकार ने पलभर में खत्म कर दी बड़ी समस्या, 18 माह के एरियर को लेकर भर दी कर्मचारियों की झोली
E-Shram Card वालों की आई मौज, आनी शुरू हुई 3,000 रुपए महीना की किस्त!
बड़ी उपलब्धि: हिमाचल की बेटी केंद्र सरकार के SFOIO में असिस्टेंट डायरेक्टर