IPS Officer Success Story || IPS पति-पत्नी का अनोखा अंदाज, काम करने का अलग अंदाज, लोग करते हैं तारीफ

रेड लाइट एरिया के बच्चों को पढ़ने  खोल दिया स्कूल

कुछ लोग सफलता के साथ अपने काम को भी इस तरीके से करते हैं कि लोग उनके काम की तारीफ किए बिना नहीं रह सकते और वह अपने काम के बूते समाज के लिए कई उदाहरण पेश करते हैं ।एक

IPS Officer Success Story || IPS पति-पत्नी का अनोखा अंदाज, काम करने का अलग अंदाज, लोग करते हैं तारीफ

IPS Officer Success Story || कुछ लोग सफलता (success) के साथ अपने काम को भी इस तरीके से करते हैं कि लोग उनके काम की तारीफ (Praise)किए बिना नहीं रह सकते और वह अपने काम के बूते समाज के लिए कई उदाहरण (example) पेश करते हैं ।एक ऐसा ही उदाहरण हमारे सामने यह है इनके बारे में आप भी जान लीजिए। IPS अवधेश सरोज दीक्षित 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी (IPS officer)हैं। उनकी पहली पोस्टिंग (posting )बेगुसराय में सहायक पुलिस अधीक्षक (SP) पद पर हुई थी। इसके बाद उनकी पोस्टिंग (posting)  पालीगंज के एसडीपीओ के पद पर हुई, फिर उनकी पोस्टिंग मुजफ्फरपुर में एएसपी के पद पर हुई। फिलहाल वह मुजफ्फरपुर में सिटी एसपी के पद पर कार्यरत हैं।

आईपीएस अवधेश दीक्षित जहां भी जाते हैं अपने काम को लेकर सुर्खियों (limelight) में रहते हैं। क्योंकि वह  समाज से जुड़े हुए ऐसे व्यक्ति हैं जो हर व्यक्ति का ख्याल रखते हैं और सब के लिए कुछ ना कुछ करने की सोचते हैं। हाल ही में उन्होंने मुजफ्फरपुर के रेड लाइट एरिया के बच्चों के लिए थाने में एक स्कूल (school) खोला। कभी-कभी वह खुद मुक्तिधाम (muktidhaam ) में बच्चों को पढ़ाने जाते हैं। उनके इस काम की लोग तारीफ करते हुए नहीं थकते।

IPS Officer Success Story || IPS पति-पत्नी का अनोखा अंदाज, काम करने का अलग अंदाज, लोग करते हैं तारीफ
आईपीएस (IPS) अवधेश दीक्षित आईआईटी बॉम्बे से ग्रेजुएट (graduate) हैं। इसके बाद उन्होंने यूपीएससी (UPSC)  पास किया और बिहार कैडर मिला। आईपीएस अवधेश दीक्षित की पत्नी काम्या मिश्रा भी आईपीएस अधिकारी (IPS officer) हैं। काम्या मिश्रा ने साल 2019 में यूपीएससी परीक्षा में देश में 172वीं रैंक हासिल की थी। मीडिया रिपोर्ट्स (media reports) के मुताबिक, उस वक्त उनकी उम्र महज 22 साल थी.।शुरुआत में उन्हें हिमाचल कैडर आवंटित किया गया था। बाद में उनका तबादला बिहार कैडर में कर दिया गया। इन दोनों आईपीएस अधिकारियों (IPS officers) के काम से लोग बड़े प्रभावित हैं।