Jobs in Himachal Pradesh || हिमाचल के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, जल्द 1370 पदों पर होंगी भर्तियां
स्वास्थ्य क्षेत्र को लेकर सरकार ने रखा ये प्लान
प्रदेश की कांग्रेस सरकार एक नई पहल करने जा रही है जिसके तहत स्वास्थ्य संस्थानों के भवनों की छत पर हेलीकॉप्टर उतारने की सुविधा हो, इसके लिए अस्पतालों की छत पर हेलीपैड बनाने
Jobs in Himachal Pradesh || प्रदेश की कांग्रेस सरकार (congress government of Himachal) एक नई पहल करने जा रही है जिसके तहत स्वास्थ्य संस्थानों (health institute) के भवनों की छत पर हेलीकॉप्टर उतारने की सुविधा हो, इसके लिए अस्पतालों की छत (roof of hospital) पर हेलीपैड (helipads ) बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है,ताकि किसी भी आपात स्थिति (emergency ) में मरीज को अस्पताल से ही हैली टैक्सी (helitaxi) जैसी सेवा उपलब्ध करवाई जा सके।
सरकार स्वास्थ्य केंद्रों में प्रदान करेगी MRI की सुविधा || Jobs in Himachal Pradesh ||
हिमाचल प्रदेश सरकार का यह प्रयास है कि राज्य के सभी 68 विधानसभा (constituency) क्षेत्रों में खुलने जा रहे आदर्श स्वास्थ्य केंद्रों में से चिन्हित स्वास्थ्य केंद्रों में एमआरआई (MRI) और सीटी स्कैन ( CT scan) की सुविधा उपलब्ध करवाएगी, ताकि लोगों को इस कार्य के लिए बड़े अस्पतालों में न जाना पड़े। यह बात स्वास्थ्य मंत्री (health minister) डा. धनीराम शांडिल ने मंगलवार को विधानसभा में विपक्ष द्वारा स्वास्थ्य विभाग (health department) को लेकर लाए गए कटौती प्रस्तावों पर हुई चर्चा के जवाब में कही। मंत्री के जवाब से असंतुष्ट भाजपा सदस्यों ने अपने कटौती प्रस्ताव वापस लेने से इनकार (refuse) कर दिया। इस पर सदन ने ध्वनिमत से कटौती प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया।
इन पदों को इसी साल भरा जाएगा || Jobs in Himachal Pradesh ||
स्वास्थ्य मंत्री (health minister) ने कहा कि सरकार ने अगले वित्त वर्ष के बजट में आदर्श स्वास्थ्य केंद्रों (adarsh health centers) में आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं (health services) उपलब्ध करवाने के लिए सरकार ने एक-एक करोड़ रुपये के बजट का प्रविधान किया है। जिस स्वास्थ्य केंद्र में अधिक बजट की जरूरत होगी, वहां के लिए और भी बजट उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार 530 सीएचओ, 622 नर्सें, 136 ओटीए, 57 काउंसलर और 25 अन्य पदों पर इसी साल नुक्तियां (recruitment) करने जा रही है।
कंपनिया मापदंडों को नहीं करेगी पालन तो होगी कार्रवाई || Jobs in Himachal Pradesh ||
उन्होंने कहा कि सरकार (government ) अगले एक से दो महीने के अंदर स्वास्थ्य विभाग (health department) की सभी लंबित देनदारियों को चुकता कर देगी। इन देनदारियों में हिमकेयर (himcare) की 267 करोड़ रुपए की देनदारियां भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने बद्दी में 32 करोड़ रुपए की लागत से आधुनिक दवा टेस्टिंग लैब (Modren medicine testing lab) भी स्थापित की है अभी यह बनकर तैयार हो गई है, और जल्द इसका उद्घाटन (inogration) किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में दवाओं के सैंपल फेल होना कोई नई बात नहीं है, क्योंकि ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है। उन्होंने कहा कि जो दवा निर्माता कंपनियां को तय मापदंडों (perimeters) के अनुसार काम करने के निर्देश दिये गए हैं जो दावा निर्माता कंपनियां तय मापदंडों का पालन नहीं कर रही है, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मेडिकल स्टाफ के पद तुरंत भरे जाएंगे || Jobs in Himachal Pradesh ||
विधानसभा के बजट सत्र के दौरान स्वास्थ्य विभाग (health department) से संबंधित कटौती प्रस्तावों पर भाजपा के कुल 17 विधायकों ने चर्चा में हिस्सा लिया। चर्चा के अंतिम दिन आज बल्ह विधानसभा (constituency) हलके के विधायक इंद्र सिंह गांधी ने अपने क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं की खस्ताहालत के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होंने सरकार से उनके विधानसभा क्षेत्र में डॉक्टरों तथा अन्य पैरा मेडिकल स्टाफ (medical staff) के अन्य खाली पदों को तुरंत भरने की मांग (demand)की है