सुशांत सिंह राजपूत की अंतिम फिल्म ने रचा इतिहास, Hotstar वेबसाइट हुई क्रैश

पत्रिका डिजिटल डेस्क: सुशांत सिंह राजपूत की अंतिम फिल्म दिल बेचारा इन दिनों एक बार फिर सुर्खियों पर है। सुशांत सिंह राजपूत की इस अंतिम फिल्म ने एक बार फिर इतिहास रचा दिया है। हॉटस्टार पर बीते दिनों शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने हॉटस्टार के पूरे सर्वर को हैंग कर के रख दिया है। फिल्म की रेंटिंग रात 11:00 बजे से 10:00 बजे दिखा रही थी जो कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में टॉप रैंकिंग पर है। सुशांत सिंह राजपूत की इस फिल्म ने आईएमडीबी राइटिंग में कमल हसन और आर माधवन व अन्य बड़े-बड़े भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज सितारों के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की अंतिम फिल्म दिल बच्चन बीते दिनों ही हॉटस्टार पर रिलीज हुई है। जिसके पास योजनाओं ने इसे इतना पसंद किया था कि वो स्टार का सरवर ही क्रैश हो चुका था। स्क्रीमिंग के बाद 2 घंटे के भीतर हॉस्टल क्रश हो गया इसके बारे जानकारी देते हुए फिल्म डायरेक्टर हंसल मेहता ने अपने ट्वीट के सारे जानकारी देते हुए फैंस को यह बताया कि उन्होंने फिल्म देखना चाहिए तो हॉटस्टार क्रश हो गया। यूजर को वेबसाइट क्रैश होने के साथ-साथ आॅनलाइन फिल्म देखने में बकरी की समस्या का भी सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि वेबसाइट के साथ-साथ इंटरनेट की समस्या होने के कारण फिल्म को पूरी तरह से यूजर नहीं देख पाए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश के उन दिग्गज बॉलीवुड स्टार में गिने जाने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई मैं फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी ।

उनकी मौत आज भी एक रहस्य बनी हुई है। उनकी मौत के बाद बॉलीवुड के नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ी हुई है जिनमें सलमान खान करण जोहार सोनाक्षी सिन्हा और सोनम कपूर जैसे दिग्गज हस्तियों को ट्रोल होना पड़ रहा है। सुशांत सिंह राजपूत की इस अंतिम फिल्म में सुशांत ने मनी का रोल निभाया हुआ है जो कि एक दिव्यांग होते हुए खुलकर लाइफ का आनंद उठाता है उसकी मुलाकात कैंसर से जूझ रही एक बंगाली लड़की से होती है। अगर आप इस मूवी को पूरा देखना चाहते हैं तो हॉटस्टार पर आज ही अवेलेबल है

 

ENGLISH

Patrika Digital Desk: Sushant Singh Rajput’s final film Dil Bechara is once again in the limelight. This final film by Sushant Singh Rajput has created history once again. The film released on Hotstar on Friday, has hung the entire server of Hotstar. The film’s ranting was shown from 11:00 pm to 10:00 pm which is the top ranking in the Indian film industry. Sushant Singh Rajput’s film has demolished the records of Kamal Haasan and R Madhavan and other big stars of the Indian film industry in IMDb Writing. For your information, let us know that the last film of Sushant Singh Rajput, Dil Bachchan has been released on Hotstar in the past. The one who had plans liked it so much that the star’s server had crashed. Film director Hansal Mehta while giving information about the hostel crushed within 2 hours after the screaming, telling the fans that they should see the film, Hotstar crushed. Along with the website crash, the user also had to face goat problem while watching the movie online. It is being told that due to internet problems with the website, the user could not see the film completely. For your information, let me tell you that Sushant Singh Rajput, who was counted among those legendary Bollywood stars of the country, committed suicide by hanging himself in Mumbai on 14 June. His death remains a mystery even today.
After his death, there has been a debate on Bollywood’s nepotism in which celebrities like Salman Khan Karan Johar Sonakshi Sinha and Sonam Kapoor have to be trolled. In this final film of Sushant Singh Rajput, Sushant plays the role of Mani, who enjoys life openly while being a Divyang, he meets a Bengali girl battling cancer. If you want to watch this movie in full, it is available on Hotstar today.